ENG vs NED Possible Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 के 40वें मुकाबले में आज (8 नवंबर) इंग्लैंड और नीदरलैंड्स आमने-सामने होंगे. इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है और अब उसका लक्ष्य सम्मान की लड़ाई लड़ने के साथ ही पॉइंट्स टेबल के टॉप-7 में आकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टिकट पाने का होगा. फिलहाल, वह सात में से छह मैच गंवाकर अंक तालिका में दसवें स्थान पर है. उधर, नीदरलैंड्स की टीम इस मैच को बड़े अंतर से जीतकर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना चाहेगी. यह मैच जीतकर वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपना क्वालिफिकेशन भी तय करना चाहेगी.


इंग्लैंड और नीदरलैंड्स का यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में यहां अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं. दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 240 से 260 के बीच स्कोर किए हैं. वहीं एक मैच में स्कोर 350+ भी रहा है. मिडिल स्कोर पर चेज़ करने वाली टीम ने आसान जीत हासिल की है, वहीं हाई स्कोर चेज़ में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा है.


कैसा होगा आज पिच का मिजाज?
पिच का मिजाज पिछले तीन वर्ल्ड कप मुकाबलों की तरह ही रहने का अनुमान है. यानी बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए यहां बराबर मदद उपलब्ध हो सकती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स के लिए भी बराबर मौके होंगे. कुल मिलाकर पिच खेल के हर विभाग के लिए परफेक्ट रहने वाली है.


कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के बाद इंग्लैंड की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इंग्लिश टीम प्रबंधन संभवतः बेन स्टोक्स को फिर से आराम दे सकता है. उनकी जगह हैरी ब्रूक की जगह बन सकती है. मार्क वूड को बाएं घूटने में चोट लगी है, ऐसे में उनकी जगह गस एटकिन्सन या ब्रिडन कार्स को मौका मिल सकता है. नीदरलैंड्स की टीम में बदलाव की गुंजाइश नहीं है.


इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गुस एटकिन्सन/ब्रिडन कार्स, आदिल रशिद.


नीदरलैंड्स: मैक्स ओ'डोड, वेस्ले बरेसी, कॉलिन एकरमैन, सिब्रांड एंगलब्रेट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), बास डी लीड, लोगन वान बीक, रोएलोफ वान डेर मर्व, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन.


यह भी पढ़ें...


ENG vs NED: सेमीफाइनल की रेस में शामिल है नीदरलैंड्स, आज इंग्लैंड के खिलाफ होगी बड़ी जीत की दरकार