ENG vs NED: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, हैरी ब्रूक की हुई वापसी; नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11 में भी हुआ बदलाव
NED vs ENG, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 40वें मुकाबले में आज (8 नवंबर) इंग्लैंड और नीदरलैंड्स आमने-सामने है. यह मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है.
![ENG vs NED: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, हैरी ब्रूक की हुई वापसी; नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11 में भी हुआ बदलाव ENG vs NED Toss England batting First Netherlands Playing 11 Harry Brook Gus Atkinsen Pune Pitch World Cup 2023 ENG vs NED: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, हैरी ब्रूक की हुई वापसी; नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11 में भी हुआ बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/8429e4203cb999aa3db3be7f78d47d441699430668976127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ENG vs NED Playing 11: इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 की घमासान शुरू हो चुकी है. दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टक्कर ले रही हैं. यहां इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड टीम में दो बदलाव हुए हैं. मार्क वूड और लियाम लिविंगस्टोन की जगह हैरी ब्रूक और गस एटकिन्सन को मौका मिला है. नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11 में भी एक बदलाव हुआ है. साकिब जुल्फिकार के बदले तेजा निदामानुरु की वापसी हुई है.
टॉस जीतने के बाद जोस बटलर ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. विकेट अच्छी नजर आ रही है. हमें अच्छा स्कोर खड़ा करने की जरूरत है. हमारे लिए अब यह महत्वपूर्ण मुकाबले हैं. हमें यह मैच जीतने होंगे. सुधार की बहुत गुंजाइश है. हमें खुद पर विश्वास करना भी सिखना होगा. चीजों को सही दिशा में ले जाने के लिए उत्सुक हूं.'
डच कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, 'अब तक हमने जैसा क्रिकेट खेला है, उस पर गर्व है. टीम में क्या कुछ बदला है, उसे साबित करने के लिए हमारे पास यही दो मैच बाकी हैं. आज हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है. जुल्फिकार की जगह तेजा निदामानुरु प्लेइंग-11 में शामिल किए गए हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गुस एटकिन्सन, आदिल रशिद.
नीदरलैंड्स: मैक्स ओ'डोड, वेस्ले बरेसी, कॉलिन एकरमैन, सिब्रांड एंगलब्रेट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), बास डी लीड, तेजा निदामानुरु, लोगन वान बीक, रोएलोफ वान डेर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन.
कैसा होगा आज पिच का मिजाज?
आज का मैच काली मिट्टी से बनी पिच पर खेला जाएगा. आमतौर पर काली मिट्टी की पिच थोड़ी धीमी होती है और स्पिन को मदद देती है लेकिन आज की पिच बैटिंग फ्रेंडली नजर आ रही है. यहां अच्छे रन बन सकते हैं. पिछले 6 मैचों में यहां 77% विकेट तेज गेंदबाजों को मिले है. ऐसे में आज भी फास्टर्स को थोड़ी मदद मिल सकती है. पिच पर अच्छा उछाल है और गति भी मौजूद है. वैसे, पिच पर स्पिनर्स के लिए भी कुछ मौके होंगे. कुल मिलाकर यह पिच खेल के हर विभाग के लिए परफेक्ट रहने वाली है.
यह भी पढ़ें..
IND vs PAK: सेमीफाइनल में भारत का पाकिस्तान से होगा मुकाबला? महामुकाबले के लिए ऐसा है गणित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)