ENG vs NZ 1st T20I: इंग्लैंड को मिल गया है आर्चर का विकल्प, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के उड़ाए होश
ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 7 विकेट जीत अपने नाम की.
![ENG vs NZ 1st T20I: इंग्लैंड को मिल गया है आर्चर का विकल्प, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के उड़ाए होश ENG vs NZ 1st T20I Highlights England won by 7 wickets debut bowler Brydon Carse took 3 wickets he may be option of Jofra Archer ENG vs NZ 1st T20I: इंग्लैंड को मिल गया है आर्चर का विकल्प, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के उड़ाए होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/31/a5f136084b47eaee0f70b25928fdc5bd1693454601340582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ENG vs NZ 1st T20I Highlights: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मैच बुधवार (30 अगस्त) को खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर की. इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ब्रायडन कार्स ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए और सिर्फ 5.80 की इकॉनमी से रन खर्च किए. न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओर में 9 विकेट पर 139 रन बोर्ड पर लगाए, जो इंग्लैंड ने महज़ 14 ओवर में चेज कर लिए.
इंग्लैंड का जल्दी गिरा पहला विकेट, फिर भी आसानी से हासिल किया लक्ष्य
रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (4) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद टीम को 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर विल जैक्स के रूप में दूसरा झटका लगा. विल जैक्स 12 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डेविड मलान और हैरी ब्रूक ने तीसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी की.
मलान 13वें ओवरी पहली गेंद पर 42 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. मलान की इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं हैरी ब्रूक ने 43* और लियाम लिविंगस्टोन ने 10* रनों पर नाबाद रहते हुए इंग्लैंड को 14 ओर में जीत दिला दी. ब्रूक ने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के, जबकि लिविंगस्टोन ने 1 छक्का लगाया.
गेंदबाज़ी में इंग्लैंड के लिए चमके डेब्यूमैन ब्रायडन कार्स
इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले तेज़ गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स ने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया. कार्स ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन खर्च 3 विकेट अपने नाम किए. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ दे मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. कार्स अगर इसी तरह जलवे बिखेरते रहे तो उन्हें जोफ्रा आर्चर के विकल्प के रूप में देखा जा सकता है. इसके अलावा ल्यूक वुड को भी 3 विकेट मिले. वहीं आदिल रशिद, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)