इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन के खेल का अंत होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी स्थिति मजबूत बना ली है. न्यूजीलैंड के पास अब 165 रन की बढ़त हो चुकी है. अपनी पहली पारी में 378 रन बनाने के बाद कीवी टीम ने चौथे दिन मेजबान टीम को 275 रनों पर सीमित कर दिया और पहली पारी के आधार पर 103 रनों की लीड ली. फिर मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 62 रन बनाकर 165 रनों की मजबूत लीड ले ली है.


दिन का खेल खत्म होने तक टॉम लाथम नाबाद (30 रन,73 गेंद, 3 चौके) और नाइटवॉचमैन नील वेगनर (नाबाद 2) अविजित लौटे. कीवी टीम ने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक लगाने वाले डेवोन कॉन्वे (23 रन, 64 गेंद, 2 चौके) और कप्तान केन विलियम्सन (1) के विकेट गंवाए हैं. विलियमसन को ओली रोबिंसन ने आउट किया जबकि कॉन्वे को भी रोबिंसन ने ही पवेलियन लौटाया.


न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन


बारिश की वजह से मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से बर्बाद हो गया था. लेकिन चौथे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बेहद ही शानदार गेंदबाजी की. अनुभवी पेस बॉलर टिम साउदी छह विकेटों के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड की पहली परी 275 रनों पर समेट दी. साउदी ने अपने करियर में 12वीं बार पांच या उससे अधिक विकेट लेते हुए अपनी टीम को पहली पारी की तुलना में 103 रनों की लीड दिलाई. साउदी ने 43 रन देकर छह विकेट लिए. लाडर्स में उनका यह दूसरा फाइव विकेट हाउल है. 


मुश्किल हालात के बीच भी इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स एक छोर पर मजबूती से डटे रहे. इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्‍स ने 132 रनों की पारी खेली. बर्न्‍स ने आठ घंटे बल्लेबाजी करते हुए 297 गेंदों का सामना किया और 16 चौके तथा एक छक्का लगाया. कप्तान जोए रूट और ओली रोबिंसन ने 42-42 रनों की पारी खेली.


कीवी टीम की ओर से काएल जेमीसन ने भी तीन विकेट लिए. वेगनर ने एक सफलता हासिल की.


श्रीलंका क्रिकेट में घमासान, सभी खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने से किया इनकार