ENG Vs NZ: दूसरे टेस्ट में कायम है न्यूजीलैंड का दबदबा, ब्रॉड ने इंग्लैंड को दिलाईं अहम सफलताएं
ENG Vs NZ: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली. विलियम्सन के बिना ही न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए. कॉन्वे और यंग दोनों ही खिलाड़ियों ने 80-80 रन की पारी खेली.
ENG Vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंचता जा रहा है. न्यूजीलैंड ने हालांकि दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक मैच में अपना दबदबा कायम रखा है. न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 229 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की पहली पारी 303 रनों पर सिमटी. इसी आधार पर मेहमान टीम 74 रन पीछे है.
न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर दूसरे टेस्ट में शानदार फॉर्म में नज़र आ रहा है. कप्तान लॉथम के जल्दी आउट होने के बावजूद कॉन्वे और विल यंग ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला. कॉन्वे ने 80 और विल यंग ने 80 रन की पारी खेली. टीम के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर भी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. टेलर 46 रन बनाकर नाबाद रहे.
अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले विल यंग आउट हुए. इसी के साथ स्टमप्स की घोषणा की गई. यंग ने 204 गेंदों का सामनाकर 11 चौके लगाए. टेलर 97 गेंदों पर छह चौके लगाकर नाबाद हैं.
कॉन्वे का शानदार प्रदर्शन जारी
कीवी टीम ने यंग, कॉन्वे और टॉम लॉथम (6) के विकेट गंवाए हैं. कॉन्वे और यंग ने शतकीय साझेदारी की. कॉन्वे ने 143 गेंदों का सामना कर 12 चौके लगाए. इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड को दो सफलता मिली है जबकि डेनियल लॉरेंस ने एक विकेट लिया है.
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 303 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तक सात विकेट पर 258 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (81) और डेनियल लॉरेंस (81) ने मेजबान टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रैंट बाउल्ट ने चार विकेट लिए जबकि मैट हेनरी ने तीन सफलता हासिल की. एजाज पटेल ने दो विकेट लिए.
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम दूसरे टेस्ट में रेगुलर कप्तान केन विलियम्सन के बिना ही मैदान पर उतरी है. दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.