ENG vs NZ 2nd Test: चौथे दिन के आखिरी ओवरों में न्यूजीलैंड ने खोए अहम विकेट, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच
ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नॉटिंघम में खेला जा रहा है. आज (14 जून) मैच का आखिरी दिन है.
Nottingham Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच नॉटिंघम (Nottingham) में खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. ड्रॉ की ओर बढ़ रहे इस मैच में चौथे दिन के आखिरी ओवरों में इंग्लिश गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों के 3 विकेट झटककर मैच को रोचक बना दिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 224 रन पर अपने 7 विकेट खो दिए हैं. इस तरह कीवी टीम की कुल लीड 238 रन हो गई है. अगर सुबह के सत्र में न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज जल्द पवेलियन लौट जाते हैं तो मैच में इंग्लैंड के जीतने की संभावना बढ़ सकती है.
चौथे दिन गिरे 12 विकेट
नॉटिंघम टेस्ट के शुरुआती तीन दिन बल्लेबाज हावी रहे थे. इन तीन दिनों में महज 15 विकेट गिर पाए थे लेकिन चौथे दिन यहां गेंदबाजों की चली. दोनों टीमों के गेंदबाजों ने चौथे दिन 12 विकेट झटके. तीसरे दिन का अंत इंग्लैंड ने 473/5 के स्कोर पर किया था लेकिन चौथे दिन यह टीम महज 66 रन जोड़कर ऑलआउट हो गई. इस तरह इंग्लैंड की पहली पारी 539 रन पर खत्म हुई. पहली पारी के आधार पर 14 रन से पिछड़ी इंग्लैंड ने इसके बाद धारदार गेंदबाजी करते हुए चौथे दिन के आखिरी तक न्यूजीलैंड के 7 विकेट झटक लिए.
ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था नॉटिंघम टेस्ट
शुरुआती तीन दिनों में गेंदबाजों को यहां ज्यादा मदद नहीं मिली. तीन दिनों में यहां महज 15 विकेट गिरे और 1026 रन बने. पहले न्यूजीलैंड की पारी 553 रन के विशाल स्कोर पर खत्म हुई फिर इंग्लैंड ने तीसरे दिन के आखिरी तक 473 रन जड़ दिए. इंग्लैंड की पारी चौथे दिन ऑलआउट हो पाई. फिलहाल चौथे दिन गेंदबाजों की बदौलत मैच में नतीजे के आसार निकले हैं.
न्यूजीलैंड पहली पारी: 553 रन (डेरिल मिचेल:190, टॉम ब्लंडेल: 106)
इंग्लैंड पहली पारी: 539 रन (जो रूट: 176, ऑली पॉप: 145)
न्यूजीलैंड दूसरी पारी: 224/7 (विल यंग: 56, डेवान कॉनवे: 52)
यह भी पढ़ें..
Watch: फुटबॉल मैच में चल गए लात-घूंसे, वायरल हो रहा भारत-अफगान मुकाबले का यह वीडियो