Nottingham Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच नॉटिंघम (Nottingham) में खेला गया टेस्ट बेहद रोचक अंदाज में खत्म हुआ. मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टी20 की तरह क्रिकेट खेलते हुए टेस्ट मैच जीता. आखिरी दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को पहले सेशन में समेटने के बाद इंग्लैंड को 299 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे इंग्लिश बल्लेबाजों ने 50 ओवर में हासिल कर लिया. इस तेज तर्रार रन चेज़ में जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने 121 गेंद पर 179 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर इंग्लैंड के जीत का आधार रखा. बेयरस्टो 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए.


पांचवे दिन का पहले सेशन में ऑलआउट हुई न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने चौथे दिन के स्कोर 224/7 से अपनी पारी शुरू की. इस वक्त न्यूजीलैंड की कुल लीड 238 रन थी. पांचवें दिन के पहले सेशन में ही इंग्लिश वेटरन गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने न्यूजीलैंड की पारी समेट दी. यह पारी 284 रन पर खत्म हुई. यानी इंग्लैंड को 299 रन का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड को यह लक्ष्य हासिल करने के लिए 75 से कम ओवर मिले थे.


बेयरस्टो का तूफानी शतक और इंग्लैंड की जीत
इंग्लैंड ने आखिरी दिन मिले 299 रन के इस लक्ष्य का पीछा शुरुआत में आराम से ही किया. हालांकि 56 रन तक आते-आते इंग्लैंड अपने तीन विकेट खो चुका था. जो रूट का विकेट भी इसमें शामिल था. 93 रन पर पहुंचते-पहुंचते इंग्लैंड का चौथा विकेट भी गिर गया. यहां से लग रहा था कि इंग्लैंड अब लक्ष्य का पीछा करने की बजाय मैच को ड्रॉ कराने की कोशिश करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कप्तान बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो के इरादे कुछ और ही थे. दोनों ने टेस्ट में टी20 की तरह खेलते हुए 121 गेंद पर 179 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत की उम्मीद दी. बेयरस्टो ने 92 गेंद पर 136 रन बनाकर आउट हुए, वहीं स्टोक्स 70 गेंद पर 75 रन की नाबाद पारी खेलते हुए इंग्लैंड को जीत दिलाने के बाद ही पवेलियन लौटे


आखिरी दो दिन में पलट गई मैच की दशा
नॉटिंघम टेस्ट के शुरुआती तीन दिन बल्लेबाज हावी रहे थे. इन तीन दिनों में महज 15 विकेट गिर पाए थे. लग रहा था कि यह टेस्ट ड्रा हो जाएगा. लेकिन चौथे दिन यहां गेंदबाजों की चली. दोनों टीमों के गेंदबाजों ने चौथे दिन 12 विकेट झटके. तीसरे दिन का अंत इंग्लैंड ने 473/5 के स्कोर पर किया था लेकिन चौथे दिन यह टीम महज 66 रन जोड़कर ऑलआउट हो गई. इस तरह इंग्लैंड की पहली पारी 539 रन पर खत्म हुई. पहली पारी के आधार पर 14 रन से पिछड़ी इंग्लैंड ने इसके बाद धारदार गेंदबाजी करते हुए चौथे दिन के आखिरी तक न्यूजीलैंड के 7 विकेट झटक लिए. इसके बाद पांचवें दिन पहले सेशन में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को समेटने के बाद इंग्लैंड ने अप्रत्याशित अंदाज में यह टेस्ट जीत लिया.


न्यूजीलैंड पहली पारी: 553 रन
इंग्लैंड पहली पारी: 539 रन
न्यूजीलैंड दूसरी पारी: 284 रन
इंग्लैंड दूसरी पारी: 299/5


यह भी पढ़ें..