England vs New Zealand Wellington Test: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया. इस जीत के बाद न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट मैचों सीरीज 1-1 बराबर कर ली. दूसरे टेस्ट में रोमांच अपने चरम पर था. अंत तक यह तय नहीं हो रहा था कि इग्लैंड जीतेगा या न्यूजीलैंड. लेकिन आखिर में कीवी टीम दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रही. न्यूजीलैंड को दूसरा टेस्ट जिताने में केन विलियमसन और नील वैगनर का अहम योगदान रहा.  दोनों देशों को बीच खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही. वेलिंग्टन टेस्ट की खास बात यह रही कि न्यूजीलैंड ने फॉलऑन खेलने के बाद इंग्लैंड को हराया. 


वैगनर के आगे बेकार गई रूट की पारी


पहली पारी में नाबाद 153 रन बनाने वाले जो रूट ने दूसरी इनिंग्स में भी शानदार बैटिंग करने में सफल रहे. इस दौरान उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड के जीतने की राह आसान की. उन्होंने दूसरी पारी में 95 रन बनाए. एक वक्त ऐसा लगा कि इंग्लैंड की टीम आसानी से दूसरा टेस्ट जीत जाएगी. लेकिन वैगनर ने जो रूट और बेन स्टोक्स को आउट कर न्यूजीलैंड की वापसी कराई. 


हालांकि इसके बाद बेन फोक्स आड़े आए. लेकिन टिम साउदी ने उन्हें आउट कर दिया. इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने न्यूजीलैंड से मैच छीनने की कोशिश की. ब्रॉड को मैट हेनरी ने चलता किया. अंतिम क्षणों में जेम्स एंडरसन ने एक चौका लगाकर न्यूजीलैंड की धड़कने तेज कर दीं. अभी जीत के लिए एक रन बाकी था. ऐसे में बॉलिंग कर रहे वैगनर ने एंडरसन को आउट कर अपनी टीम को 1 रन जीत दिला दी. 


फॉलोऑन के बाद न्यूजीलैंड ने जीता मैच 


वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे मैच में इग्लैंड ने पहली पारी 8 विकेट पर 435 रन बनाकर घोषित की. न्यूजीलैंड अपनी पहली इनिंग्स में महज 209 रन पर ढेर हो गया. जिसके बाद इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया. फॉलोऑन खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने बढ़िया शुरुआत की. पारी का आगाज करने आए टॉम लाथम और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 149 रन जोड़े. वहीं तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए केन विलियमसन ने शानदार 132 रन की पारी खेली. मिडिल ऑर्डर में टॉम ब्लंडेल ने 90 रन बनाए. न्यूजीलैंड के स्कोर कार्ड पर नजर डाली जाए तो टॉम लाथम, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल अर्धशतक लगाने में सफल रहे. इस तरह कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 483 रन बनाए और इंग्लैंड को 258 रन का टारगेट दिया. 


256 पर बना पाया इंग्लैंड


जीत के लिए 258 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 256 रन बना पाई. इस तरह न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 1 रन से अपने नाम किया. इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जो रूट टॉप स्कोर रहे. उन्होंने 95 रन बनाए. रूट के अलावा बेन फोक्स ने 35 जबकि बेन डकेट और बेन स्टोक्स ने 33-33 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए नील वैगनर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. इस मुकाबले में 132 रन की पारी खेलने वाले केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. 


यह भी पढ़ें:


India Playing 11: केएल राहुल के स्थान पर शुभमन गिल को मिलेगा मौका, इंदौर टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन