ENG Vs NZ 2nd Test Match Day 1 Scorecard: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने मैच में अपनी स्थिति मजबूत बना ली है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने पर 87 ओवर के खेल में 4 विकेट गंवाकर 318 रन बनाए. डेरिल मिशेल ने अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखते हुए नाबाद 81 रन की पारी खेली है. वहीं टॉम ब्लंडेल भी 67 रन बनाकर नाबाद हैं.
तीसरे सेशन में इन दोनों खिलाड़ियों ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया. मिशेल और ब्लंडेल के बीच पांचवें विकेट के लिए 149 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दिन चाय तक चार विकेट खोकर 195 रन बनाए थे और वह मुश्किल में नज़र आ रही थी. लेकिन पहले मैच में शतक लगाने वाले मिशेल ने मोर्चा संभाल लिया.
लंच के समय न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 108 रन था लेकिन लंच के बाद उसने हेनरी निकोल्स और डेवोन कोंवे के विकेट गंवा दिये. निकोल्स को 16 रन के स्कोर पर स्लिप में जाक क्राउली ने जीवनदान दिया था. वह 30 रन बनाकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर विकेटकीपर बेन फोक्स को कैच देकर लौटे.
न्यूजीलैंड को मिली अच्छी शुरुआत
तीन ओवर बाद फोक्स ने कोंवे (46) का कैच लपका जबकि गेंदबाज जिम्मी एंडरसन थे. ब्लंडेल को भी उस समय जीवनदान मिला जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था. स्टोक्स की गेंद पर जो रूट ने पहली स्लिप में उनका आसान कैच टपकाया.
सुबह आसमान पर बादल छाये थे और इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज और कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम और विल यंग ने पहले विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी निभा ली थी.
विलियमसन कोविड पॉजिटिव हुए
लेकिन यंग (47 रन) बेन स्टोक्स की गेंद पर बल्ला छुआकर दूसरी स्लिप में खड़े जाक क्राउले को कैच देकर आउट हो गये. स्टोक्स ने जल्द ही जिमी एंडरसन को गेंदबाजी पर लगाया और इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने लाथम (26 रन) को पुल शॉट करने के लिये ललचाया जिसे वह सही से टाइम नहीं कर सके और यह मिडविकेट पर खड़े मैथ्यू पोट्स के हाथों मे गेंद समा गई.
न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन गुरुवार को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव आये थे और पृथकवास में हैं जिससे वह इस मुकाबले में नहीं खेल सके.
MS Dhoni & Virat Kohli: डेवाल्ड ब्रेविस ने विराट कोहली और धोनी पर दिया बड़ा बयान, कही ये बात