ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी इंग्लिश पलड़ा भारी हो गया है. मैच के तीसरे दिन आखिरी सेशन में न्यूजीलैंड (New Zealand) का टॉप ऑर्डर पूरी तरह ढेर हो गया. टॉम लाथम (Tom Latham) और केन विलियमसन (Kane Williamson) अपनी टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाते नजर आ रहे थे लेकिन लाथम के आउट होते ही न्यूजीलैंड ने एक के बाद एक विकेट खो दिए. दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट खोकर 168 रन है.
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी
मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी को 360 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी दूसरे सेशन में क्रीज पर उतरी. 28 रन के कुल योग पर ही विल यंग (8) पवेलियन लौट गए. इसके बाद टॉम लाथम और कप्तान केन विलियमसन ने 97 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया. यहां टॉम लाथम (76) का विकेट गिरा और फिर डेवान कॉनवे (11), हेनरी निकोलस (7) और केन विलयमसन (48) भी चलते बने. इस तरह तीसरे दिन के स्टम्प्स तक न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई. फिलहाल कीवी टीम के पास 137 रन की लीड हो चुकी है.
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 360 रन
इससे पहले इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो के धमाकेदार शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 360 रन बनाए. बेयरस्टो ने 157 गेंद पर 162 रन की पारी खेली. उनके अलावा जैमी ओवरटन ने भी 97 रन बनाए. तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी 42 रन की पारी खेली. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई इंग्लिश बल्लेबाज बेहतर खेल नहीं दिखा सका. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 और टिम साउदी ने 3 विकेट झटके.
न्यूजीलैंड की पहली पारी में डेरिल मिचेल का शतक
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज टॉम लॉथम शून्य पर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और 123 रन तक आते-आते न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खो दिये. यहां से डेरिल मिचेल (109) और विकेटकीपर टॉप ब्लंडल (55) ने कीवी पारी को संभाला. दोनों के बीच 120 रन की साझेदारी हुई. न्यूजीलैंड ने पहली पारी 329 रन बनाए. इंग्लैंड के लिये स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 और जैक लीच ने 5 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें..