Ben Foakes Corona Postive: इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन फोक्स रविवार को कोरोना संक्रमित होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में चल रहे तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. फॉक्स पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. वहीं, शनिवार को तीसरे दिन खेल दौरान पीठ दर्द के कारण उनकी जगह जॉनी बेयरस्टो ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. हेडिंग्ले में तीसरे दिन फोक्स विकेटकीपिंग करने में असमर्थ थे, जो पीठ दर्द से पीड़ित थे. कल शाम एक और टेस्ट के बाद उनमें कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई थी.


इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के एक बयान में कहा गया है, "इंग्लैंड टीम में उनकी जगह किसी खिलाड़ी को शामिल करने की घोषणा की जाएगी. हालांकि, उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ अगले शुक्रवार से एजबेस्टन में शुरू होने वाले टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे."


ईसीबी ने यह भी कहा कि सैम बिलिंग्स को फॉक्स की जगह टीम में लेने की बात चल रही है, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंजूरी के अधीन है. बिलिंग्स रविवार को विटैलिटी टी20 ब्लास्ट मैच में अपनी घरेलू टीम केंट के लिए खेलने वाले हैं.


ईसीबी ने कहा, "इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं और यदि आवश्यक हो तो बाद में परीक्षण भी किया जाएगा. शिविर में कोई अन्य सकारात्मक मामले नहीं हैं." न्यूजीलैंड अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 250 से ज्यादा रन बना लिए हैं. 


ये भी पढ़ें...


Ranji Trophy 2022: मुंबई की हार के पांच बड़े कारण, कैसे 41 बार की चैंपियन मध्य प्रदेश के सामने हुई ढेर


Sarfaraz Khan: 122 की औसत, 4 शतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 275; सरफराज खान ने 2022 Ranji Trophy में मचा दिया तहलका