ENG vs NZ T20 Score: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया, बटलर-कर्रन का शानदार प्रदर्शन
ENG vs NZ T20 Score: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को ब्रिसबेन में खेले गए मैच में 20 रनों से हराया. इस मुकाबले में जोस बटलर ने शानदार प्रदर्शन किया.
LIVE
Background
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टक्कर होने जा रही है. इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में इस मैच को जीतना होगा. अगर इंग्लैंड इस मैच को हार जाता है तो फिर वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. वहीं न्यूजीलैंड अगर जीत दर्ज में कामयाब रहता है तो उसका सेमीफाइनल में खेलना लगभग तय है.
इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ मिली हार का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इंग्लैंड तीन प्वाइंट्स के साथ फिलहाल ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर है. इंग्लैंड के लिए उसका बेहतर नेट रन रेट राहत की बात है. अगर इंग्लैंड इस मैच में जीत दर्ज करता है तो वह पांच प्वाइंट्स के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास भी 5 प्वाइंट्स हैं, लेकिन वह नेट रनरेट के मामले में इंग्लैंड से बहुत पीछे है.
वहीं न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था. इसी बात का न्यूजीलैंड को फायदा मिल रहा है. न्यूजीलैंड तीन मैच में 5 प्वाइंट्स लेकर टॉप पर बना हुआ है. न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले एक मैच कम खेला है. न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को काफी बड़े अंतर से हराया था. इसी वजह से न्यूजीलैंड को नेट रन रेट की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
अगर यह मैच बारिश की वजह से प्रभावित होता है तो भी इंग्लैंड की मुश्किल बढ़ना तय है. ऐसी सूरत में इंग्लैंड के पास चार मैच खेलने के बाद 4 प्वाइंट्स ही होंगे. इसके बाद इंग्लैंड अपने आखिरी मैच को जीत भी लेती है तो भी उसके 6 प्वाइंट्स ही हो पाएंगे. और 6 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल में जगह बना पाना लगभग नामुमकिन सा है.