Devon Conway Covid Positive New Zealand vs England: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों में शानदार जीत हासिल की. अब तीसरा टेस्ट खेला जाना है. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड को झटका लगा है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेवोन कॉनवे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें पांच दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा. कॉनवे के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कुछ अन्य स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कॉनवे के कोविड पॉजिटिव होने की खबर एक प्रेस रिलीज के जरिए बताई. इसमें लिखा, कॉनवे का लंदन पहुंचने के बाद पीसीआर टेस्ट किया गया. इसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए. इनके साथ-साथ फिजियो विजय वल्लभ और क्रिस डोनाल्डसन भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी अलग से लीड्स ले जाए जाएंगे.
विकेटकीपर बैट्समैन कॉनवे ने पिछले दो मैचों की चार पारियों में 114 रन बनाए हैं. वे पहले टेस्ट की पहली में महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि दूसरी पारी में भी महज 13 रन ही बना सके. इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया. इसमें कॉनवे ने 46 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी लगाई. कॉनवे ने 109 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए.
गौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच 2 जून से खेला गया. इसमें इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल की. जबकि दूसरा मैच 10 जून से आयोजित हुआ. इसे भी इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत लिया. अब सीरीज का तीसरा मैच 23 जून से लीड्स में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : India Tour of England: इंग्लैंड के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, रोहित शर्मा नहीं आए नजर, जानें कब जाएंगे हिटमैन