ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान आपस में भिड़े दर्शक, जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो
ENG vs NZ 3rd Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट के चौथे दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दर्शक मैदान पर आपस में भिड़ गए हैं.
![ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान आपस में भिड़े दर्शक, जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो ENG vs NZ During third test between England and New Zealand spectators clashed ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान आपस में भिड़े दर्शक, जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/a8e99e4253dd476e064940a53e88ddc9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला हेडिंग्ले (Headingley), लीड्स में खेला जा रहा है. मैच के आखिरी दिन का खेल बारिश के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है. इंग्लैंड (England) को जीत के लिए 113 रनों की दरकार है. चौथे दिन स्टंप तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 183 रन बना लिए थे. सीरीज के पहले दो मुकाबले भी इंग्लिश टीम ने जीते थे, ऐसे में अब उनकी नजर न्यूजीलैंड को (New Zealand) क्लीन स्वीप करने पर है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मुकाबले के चौथे दिन का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दर्शक मैदान पर आपस में भिड़ गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों के बीच हाथापाई हो रही है, यह लोग एक दूसरे के साथ धक्कामुक्की भी कर रहे हैं. ऐसे में सुरक्षाकर्मी सभी को अलग कराते हैं.
Gazza getting rowdy at headingley pic.twitter.com/ClxT7zkTRn
— Alex Buxton (@buxton_13) June 26, 2022
मुकाबले का हाल
तीसरे टेस्ट की बात करें तो न्यूजीलैंड (New Zealand) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 329 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 360 रन बनाकर 31 रन की बढ़त हासिल की. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 326 रन बनाए और इस तरह इंग्लैंड (England) के सामने 296 रन का लक्ष्य रखा. चौथे दिन स्टंप तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए थे. इंग्लैंड अभी 113 रन पीछे है. आज अगर इंग्लैंड इस मैच को जीत लेती है तो सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लेगी.
ये भी पढ़ें...
Dale Steyn Birthday: 39 के हुए तेज गेंदबाज, पढ़ें उनके पांच सबसे खतरनाक स्पैल के बारे में
IND vs IRE: Yuzvendra Chahal ने 60 मैचों में कर दिखाया यह कमाल, विश्व के कई गेंदबाजों को छोड़ा पीछे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)