ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला हेडिंग्ले (Headingley), लीड्स में खेला जा रहा है. मैच के आखिरी दिन का खेल बारिश के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है. इंग्लैंड (England) को जीत के लिए 113 रनों की दरकार है. चौथे दिन स्टंप तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 183 रन बना लिए थे. सीरीज के पहले दो मुकाबले भी इंग्लिश टीम ने जीते थे, ऐसे में अब उनकी नजर न्यूजीलैंड को (New Zealand) क्लीन स्वीप करने पर है.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मुकाबले के चौथे दिन का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दर्शक मैदान पर आपस में भिड़ गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों के बीच हाथापाई हो रही है, यह लोग एक दूसरे के साथ धक्कामुक्की भी कर रहे हैं. ऐसे में सुरक्षाकर्मी सभी को अलग कराते हैं.






मुकाबले का हाल
तीसरे टेस्ट की बात करें तो न्यूजीलैंड (New Zealand) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 329 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 360 रन बनाकर 31 रन की बढ़त हासिल की. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 326 रन बनाए और इस तरह इंग्लैंड (England) के सामने 296 रन का लक्ष्य रखा. चौथे दिन स्टंप तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए थे. इंग्लैंड अभी 113 रन पीछे है. आज अगर इंग्लैंड इस मैच को जीत लेती है तो सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लेगी.


ये भी पढ़ें...


Dale Steyn Birthday: 39 के हुए तेज गेंदबाज, पढ़ें उनके पांच सबसे खतरनाक स्पैल के बारे में


IND vs IRE: Yuzvendra Chahal ने 60 मैचों में कर दिखाया यह कमाल, विश्व के कई गेंदबाजों को छोड़ा पीछे