ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ECB ने स्टुअर्ट ब्रॉड को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरू होने से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया है.
![ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ECB ने स्टुअर्ट ब्रॉड को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी ENG vs NZ: ECB appoints Stuart Broad as vice captain ahead of Test series against New Zealand ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ECB ने स्टुअर्ट ब्रॉड को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी](https://wcstatic.abplive.in/en/prod/wp-content/uploads/2017/09/10912gallery-image-993775956.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ शुरू हो रही है. दोनों टीमों के बीच लंदन के लॉर्ड्स में इस सीरीज़ का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरू होने से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया है.
बता दें कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इससे पहले टीम का उप कप्तान हुआ करते थे, लेकिन वह चोटिल हैं, इसलिए ब्रॉड को यह जिम्मेदारी दी गई है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को आईपीएल के बाद आराम दिया गया है. वह इस सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं हैं.
क्रिकइंफो ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट के हवाले से लिखा, "स्टुअर्ट ब्रॉड लंबे समय से इस टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं. उनके अंदर क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ है और उन्हें छोटे फॉर्मेट में कप्तानी का अनुभव भी है. वह बेन स्टोक्स और जोस बटलर की अनुपस्थिति में इस जिम्मेदारी के लिए सही व्यक्ति हैं. वह एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में टीम का एक अभिन्न हिस्सा हैं और गेंदबाजी में टीम के लीडर हैं."
उन्होंने आगे कहा, "उनके (स्टुअर्ट ब्रॉड) लिए यह एक अच्छा मौका है. उन्हें वास्तव में अच्छी समझ है कि वह कैसे काम करने जा रहा हैं. वह स्पष्ट रूप से बहुत सहज है और टीम के अंदर अपनी भूमिका को समझते हैं और जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए."
बता दें कि 34 साल के ब्रॉड ने 147 टेस्ट में अब तक 517 विकेट हासिल किए हैं. वह 2011 और 2014 में 27 टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों में इंग्लैंड टीम के कप्तान रह चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)