Ben Stokes On Bazball England vs New Zealand: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने उम्मीद जताई है कि बैजबॉल क्रांति के चलते टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का पुनरुत्थान हुआ. यह क्रांति घरेलू काउंटी मैचों में भी कारगर साबित हो सकती है. कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के पिछले साल कार्यभार संभालने के बाद से इंग्लैंड ने पिछले 10 टेस्ट में से 9 जीते हैं. बैजबॉल रणनीति के चलते टीम के बल्लेबाजों ने अपनी आक्रामक मानसिकता से प्रभावित किया है.


इंग्लैंड लॉयंस में भी बैजबॉल की एंट्री


इंग्लैंड लॉयंस जो कि देश की दूसरे दर्जे की टीम है उसने भी बैजबॉल रणनीति अपनाई. बीते सप्ताह श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बैटर जैमी स्मिथ ने 82 गेंद पर 126 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इतना ही नहीं बेन स्टोक्स की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीज ने भी उसी मैच में 113 गेंद पर शानदार 97 रन बनाए थे.  


लीज लाए थे मैसेज


न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मौंगानुई में खेले जाने वाले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा, एलेक्स लीज इंग्लैंड की टेस्ट टीम से लॉयंस के लिए मैसेज लेकर आए थे. उन्होंने उन्हीं के अनुसार प्रतिक्रिया दी. बेन स्टोक्स के मुताबिक, यह स्पष्ट रूप से दिखाया गया है आप देखिए कि खिलाड़ी किस तरह से आगे बढ़े हैं खासकर बल्ले से. आप देख सकते हैं कि वे वास्तव में खेल को आगे बढ़ा रहे हैं. उम्मीद है कि काउंटी क्रिकेट में भी यह देखने को मिलेगा. 


एक साल में बदल गई तस्वीर


बीते एक साल में देखा जाए तो इंग्लैंड की टेस्ट तस्वीर पूरी तरह बदल गई. एशेज सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद इंग्लैंड दयनीय स्थिति में था. लेकिन अब उसने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में एक दमदार तस्वीर पेश की है. इंग्लैंड की टीम में यह बदलाव बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के हेड कोच बनने के बाद आया है. इन दोनों के नेतृत्व में इंग्लिश टीम अब तक 10 में से नौ टेस्ट जीत चुकी है. अब 16 फरवरी से इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला डे/नाइट टेस्ट गुरुवार से खेला जाएगा. 


यह भी पढ़ें:


Women T20 World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी को तैयार स्मृति मंधाना, तोड़ सकती हैं इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड