T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) अब काफी निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. इंग्लैंड (ENG) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच बुधवार को अबु धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायेद स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले के जीतकर दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगी. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड कुछ यही बताते हैं. चलिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डाल लेते हैं. 


इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड आंकड़े
अब तक इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच कुल 21 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें इंग्लैंड ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 7 मैचों में जीत मिली. इसके अलावा एक मुकाबला ड्रॉ रहा और एक मैच टाई रहा. अगर पिछले रिकॉर्ड को देखें तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. हालांकि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं और यह टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.


वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का पलड़ा भारी
आईसीसी के टूर्नामेंट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक पांच टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें इंग्लैंड ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड को दो मैचों में सफलता मिली है. इस लिहाज से भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 


टॉस का रहेगा अहम रोल
अबु धाबी के मैदान पर टॉस का बेहद अहम रोल रहेगा. टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी, क्योंकि यहां ओस भी एक फैक्टर रहेगी. देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में टॉस कौन जीतेगा. 


इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेम्स विंस, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड, 


न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट. 


यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2021: क्या टी20 वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर्स की कमी की वजह से हारी टीम इंडिया? जानें चौंकाने वाले तथ्य


IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच सबसे ज्यादा लोगों ने देखा, आंकड़ा जानकर हैरान रह जाएंगे