लॉर्डस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड ने अफनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है. न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए. मैच का पहला दिन न्यूजीलैंड की ओर से डेब्यू कर रहे ओपनर कॉनवे के नाम रहा जो 136 रन की पारी खेलकर नाबाद हैं.


इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने कॉनवो को जबकि इंग्लैंड ने ऑली रॉबिन्सन को डेब्यू करने का मौका दिया. न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद ही अच्छी रही. लॉथम और कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े.


इंग्लैंड को हालांकि डेब्यू कर रहे रॉबिन्सन ने लॉथम को पवेलियन भेजकर पहली सफलता दिलाई. लॉथम 23 रन बनाकर आउट हुए. लॉथम के बाद बल्लेबाजी करने आए. कप्तान केन विलियम्सन ने 33 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 13 और रॉस टेलर ने 38 गेंदों पर एक चौके के सहारे 14 रनों का योगदान दिया.


कॉनवे के नाम रहा पहला दिन


केन को एंडरसन ने बोल्ड किया, जबकि टेलर को रॉबिन्सन ने पवेलियन भेजा. निकोल्स ने इसके बाद कॉनवे के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया. कॉनवे एक छोर पर मजबूती के साथ डटे रहे और अपने डेब्यू मैच में ही लॉडर्स के मैदान पर उन्होंने पहला शतक जड़ दिया. 


दिन का खेल खत्म होने तक कॉनवे 240 गेंद में 136 रन बनाकर नाबाद रहे. कॉनवे की पारी में 16 चौके शामिल हैं. निकोल्स 149 गेंद में 46 रन बना चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी हुई है. 


भारत के खिलाफ इसी महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज काफी अहम है. लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है और उसने यहां खेले गए 17 टेस्ट में से सिर्फ एक बार जीत दर्ज की है जबकि आठ में उसे हार मिली है और आठ मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, मोइन अली, सैम करेन और जॉनी बेयरस्टो शामिल नहीं है.


क्या इंग्लैंड में कम प्रैक्टिस करने से टीम इंडिया को नुकसान होगा? कप्तान कोहली ने दिया यह जवाब