Jonny Bairstow Record: बेयरस्टो ने लीड्स में बनाया खास रिकॉर्ड, इस मामले में इंग्लैंड के कई दिग्गजों को पछाड़ा
England vs New Zealand: इंग्लैंड के बैट्समैन जॉनी बेयरेस्टो ने लीड्स टेस्ट मैच में शतक जड़ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Jonny Bairstow England vs New Zealand Leeds: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स में खेला जा रहा है. इसमें न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 329 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम बैटिंग कर रही है. इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे. इस दौरान टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने शतक जड़ा. उन्होंने इस नाबाद शतकीय पारी की बदौलत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
बेयरस्टो इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले 24वें बैट्समैन बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. खबर लिखने तक बेयरस्टो ने 86 टेस्ट मैचों की 153 पारियों में 5092 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. बेयरेस्टो का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 167 रन रहा है. इस दौरान उनका 35.60 का औसत रहा है.
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड एलिस्टर कुक के नाम दर्ज है. कुक ने 161 मैचों में 12472 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 33 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं. कुक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 294 रन रहा है. इस मामले में जो रूट दूसरे स्थान पर हैं. रूट ने 120 मैचों में 10199 रन बनाए हैं. उन्होंने 27 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं. ग्राहम गूच 8900 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. गूच ने 20 शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : Ravi Shastri ने Yuvraj Singh के छह छक्कों को किया याद, अपनी कमेंट्री को लेकर कही यह बात
Rohit Sharma की बैटिंग की दौरान 'फिंगर क्रॉस' करके रखती हैं रितिका, कप्तान ने बताया दिलचस्प किस्सा