Jos Buttler England vs New Zealand: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को ब्रिसबेन में खेले गए मुकाबले में 20 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में जोस बटलर ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए. बटलर ने इस मुकाबले में तीन अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वे इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. इसके साथ-साथ वे टीम के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.


बटलर ने इंग्लैंड के लिए शानदार बैटिंग करते हुए तीन अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वे टीम के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बटलर ने 100 मुकाबलों की 92 पारियों में 2468 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल स्कोर नाबाद 101 रन रहा है. बटलर इस फॉर्मेट में 19 बार नॉट आउट रहे हैं. 


दिग्गज बल्लेबाज बटलर सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी मॉर्गन हैं. 


इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड मोईन अली के नाम दर्ज है. उन्होंने 9 बार यह अवॉर्ड जीता है. जबकि बटलर 8 बार यह अवॉर्ड जीतने के साथ ही संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. डेविड मलान और मोर्गन ने भी 8-8 बा यह अवॉर्ड अपने नाम किया है.


गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टी20 विश्वकप 2022 में अभी तक 4 मैच खेले हैं और इस दौरान दो मैचों में जीत दर्ज की. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इंग्लैंड ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया था. जबकि उसे आयरलैंड के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


यह भी पढ़ें : IND vs BAN Test: रहाणे-विहारी को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, चेतन शर्मा ने बताया कारण