New Zealand tour of England: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से ट्रेंटब्रिज में होने वाले दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले सभी खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट किया गया था. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब केन दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे और हशीम रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बताया कि विलियमसन (Kane Williamson) को कोरोना मामूली लक्षण थे और रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह अब पांच दिन आइसोलेट रहेंगे.


हर हाल में जीतना होगा दूसरा टेस्ट
टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दी थी. ऐसे में सीरीज में जीत की उम्मीद को जिंद रखने के लिए न्यूजीलैंड का दूसरा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा. इससे पहले कप्तान विलियमसन का टीम से बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है. विलियमसन कप्तानी के अलावा बल्लेबाज के रूप में भी न्यूजीलैंड के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं।.


हामिश रदरफोर्ड टीम में शामिल
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बताया कि ओपनर टॉम लैथम कप्तान के रूप में पदभार संभालेंगे और विलियमसन के रिप्लेसमेंट के रूप में हामिश रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा, "केन के लिए इतने महत्वपूर्ण मैच से पहले वापस लेने के लिए मजबूर होना शर्म की बात है. हम सभी इस समय उनकी स्थिति समझ रहे हैं और जानते हैं कि वो कितना निराश होंगे."






ये भी पढ़ें...


IND vs SA 1st T20: आवेश खान की रफ्तार का कहर, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का बैट टूटा- Watch


IND vs SA: इन दो सलामी बल्लेबाजों से खुद को बहुत पीछे आंकते हैं इशान किशन, मैच के बाद कही ये बड़ी बात