England vs New Zealand: ट्रेंट ब्रिज ने मंगलवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन के लिए 'नो एंट्री फी' कर टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है. लॉर्डस में पहले टेस्ट के लिए टिकटों की ऊंची कीमतों के कारण कथित तौर पर हजारों दर्शक मैदान पर आने में असमर्थ थे और माइकल वॉन जैसे क्रिकेट के महान खिलाड़ियों ने इस कदम की निंदा की थी. हालांकि, वह मैच इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीता था.


हालांकि सोमवार को स्टेडियम प्रबंधन ने नो एंट्री फी कर दिया, जिसके बाद वॉन ने ट्वीट किया, "ट्रेंट ब्रिज ने एक सराहनीय कदम उठाया है, जिससे खेल के लोकप्रियता को बढ़ावा मिलेगा."


रोमांचक दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन की शुरुआत से एक घंटे पहले ट्रेंट ब्रिज ने एक बयान जारी कर कहा कि स्टेडियम में पूरी क्षमता के साथ दर्शकों का आगमन हो गया है. उन्होंने कहा, "इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन के लिए नि: शुल्क टिकट के हमारे निर्णय के बाद हम पुष्टि कर सकते हैं कि स्टेडियम में शत प्रतिशत दर्शकों का आगमन हो गया है.


रोमांचक मोड़ पर है दूसरा टेस्ट


न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 553 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 539 रन बना दिए. वहीं दूसरी पारी में कीवी टीम 284 रन ही बना सकी. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 299 रन बनाने हैं.


ये भी पढ़ें...


Trent Boult Test Record: गेंद नहीं बल्ले से ट्रेंट बोल्ट ने रचा इतिहास, इस श्रीलंकाई दिग्गज को पीछे छोड़ बना डाला विश्व रिकॉर्ड


IND vs SA: तीसरे टी20 में इतिहास रच सकते हैं भुवनेश्वर कुमार, वेस्टइंडीज-न्यूजीलैंड के इन दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे