ODI World Cup 2023, ENG Vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछले सीज़न की रनरअप न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबले से हुई. दोनों के बीच वर्ल्ड कप ओपनर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. हालांकि इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के अंदर बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखाई दी. मुकाबले के दौरान स्टेडियम की कुर्सियां बिल्कुल खाली दिखाई दीं. इन खाली कुर्सियों ने कहीं न कहीं वनडे क्रिकेट के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
स्टेडियम की खाली कुर्सियों ने ये साफ कर दिया है कि अब क्रिकेट फैंस वनडे क्रिकेट में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, जो वनडे क्रिकेट के भविष्य के लिए चितांजनक बात हो सकती है. धीरे-धीरे फैंस की दिलचस्पी टी20 क्रिकेट में बढ़ती जा रही है. लोग टी20 क्रिकेट ज़्यादा देखना पसंद कर रहे हैं. वहीं मुकाबले की बात करें तो एक पारी खत्म हो जाने के बाद भी स्टेडियम में बेहद कम ही दर्शक नज़र आए.
वहीं नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बात करें को इसमें 1,30,000 लोगों के बैठने की झमता है. इसी मैदान पर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी खेला जाना है. लेकिन फाइनल से पहले यहां 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा, जिसका फैंस बसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसे नज़ारे देखने को मिलते हैं.
पहली पारी 300 का आंकड़ा नहीं छू पाई इंग्लैंड
वहीं मुकाबले की बात करें तो न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन ही बना सकी. टीम के लिए जो रूट ने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 50 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका.
ये भी पढ़ें...