ENG Vs NZ Live Score, World Cup: कॉन्वे-रचिन के तूफान में उड़ा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच
Live Cricket Score, ICC World Cup 2023 NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया है. न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को हराया.
LIVE
![ENG Vs NZ Live Score, World Cup: कॉन्वे-रचिन के तूफान में उड़ा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच ENG Vs NZ Live Score, World Cup: कॉन्वे-रचिन के तूफान में उड़ा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/c21ca9c45230894b5c0f59d24d1b3dae1696484236980344_original.jpg)
Background
ENG Vs NZ Cricket Live Score: विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में गुरुवार को खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होने वाला यह मुकाबला रोमांचक हो चुका है. ये दोनों टीमें पिछली बार 2019 के फाइनल में भिड़ी थीं. इंग्लैंड ने फाइनल में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था. अब न्यूजीलैंड की निगाहें बदला पूरा करने पर होंगी. न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. यह उसके लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.
इंग्लैंड के पास अच्छी बैटिंग लाइन अप के साथ मजबूत बॉलिंग अटैक भी है. उसका पेस बॉलिंग अटैक काफी मजबूत है और कई विकल्प भी मौजूद हैं. विकेटकीपर और कप्तान जोस बटलर बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. टीम जॉन बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट और लियाम लिविंगस्टोन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. बेन स्टोक्स अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. स्टोक्स के साथ-साथ हैरी ब्रूक भी विकल्प के रूप में हैं. लिहाजा यह देखना होगा कि किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है. मार्क वुड और आदिल रशीद भी पहले मैच में खेल सकते हैं.
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी विलियमसन इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लाथम अहम जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं. टीम डेवोन कॉनवे, विल यंग और मिशेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. रचिन रवींद्र को भी मौका मिल सकती हैं. रवींद्र ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. टीम का बॉलिंग अटैक भी मजबूत है. इंग्लैंड को टक्कर देने के लिए ट्रेंट बोल्ड और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज मौजूद हैं. ईश सोढी और मैट हैनरी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
विश्व कप 2023 के पहले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
ENG Vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड की शानदार जीत
न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड को हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने 283 रन का लक्ष्य 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से कॉन्वे ने 121 गेंद में 152 रन की नाबाद पारी खेली. कॉन्वे को रचिन का साथ भी बखूबी मिला. रचिन ने 96 गेंद में 123 रन बनाए. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 271 रन की नाबाद साझेदारी हुई. वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को यह हार काफी चूभने वाली है. न्यूजीलैंड ने 2019 फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है.
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की हार तय!
न्यूजीलैंड का स्कोर 32 ओवर के बाद 1 विकेट पर 226 रन है. ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र शतक पूरा कर चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 185 गेंदों पर 216 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. अब न्यूजीलैंड को 108 गेंदों पर 57 रनों की दरकार है. ड्वेन कॉन्वे 105 गेंदों पर 117 रन बनाकर क्रीज पर हैं. जबकि रचिन रविन्द्र 86 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद हैं.
रचिन रविन्द्र ने पार किया शतक का आंकड़ा
ड्वेन कॉन्वे के बाद रचिन रविन्द्र ने शतक का आंकड़ा छू लिया है. रचिन रविन्द्र ने 82 गेंदों पर शतक पूरा किया. यह रचिन रविन्द्र का पहला वर्ल्ड कप मैच है. रचिन रविन्द्र 82 गेंदों पर 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक रचिन रविन्द्र ने 9 चौके और 4 छक्के जड़े हैं.
ड्वेन कॉन्वे ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप मैच में जड़ा शतक
न्यूजीलैंड के ओपनर ड्वेन कॉन्वे ने शतक का आंकड़ा छू लिया है. ड्वेन कॉन्वे ने 83 गेंदों पर शतक पूरा किया. दरअसल, यह ड्वेन कॉन्वे का पहला वर्ल्ड कप मैच है, लेकिन इस खिलाड़ी ने शतक जड़ इतिहास रच दिया है. ड्वेन कॉन्वे 83 गेंदों पर 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक ड्वेन कॉन्वे ने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े हैं.
जीत की तरफ तेजी से बढ़ रहा है न्यूजीलैंड...
न्यूजीलैंड का स्कोर 25 ओवर के बाद 1 विकेट पर 187 रन है. अब कीवी टीम को जीत के लिए 25 ओवर में 96 रनों की दरकार है. ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र के बीच दूसरे विकेट के लिए 143 गेंदों पर 177 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ड्वेन कॉन्वे 78 गेंदों पर 98 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रचिन रविन्द्र 71 गेंदों पर 87 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)