ENG Vs NZ Live Score, World Cup: कॉन्वे-रचिन के तूफान में उड़ा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच
Live Cricket Score, ICC World Cup 2023 NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया है. न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को हराया.
न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड को हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने 283 रन का लक्ष्य 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से कॉन्वे ने 121 गेंद में 152 रन की नाबाद पारी खेली. कॉन्वे को रचिन का साथ भी बखूबी मिला. रचिन ने 96 गेंद में 123 रन बनाए. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 271 रन की नाबाद साझेदारी हुई. वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को यह हार काफी चूभने वाली है. न्यूजीलैंड ने 2019 फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है.
न्यूजीलैंड का स्कोर 32 ओवर के बाद 1 विकेट पर 226 रन है. ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र शतक पूरा कर चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 185 गेंदों पर 216 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. अब न्यूजीलैंड को 108 गेंदों पर 57 रनों की दरकार है. ड्वेन कॉन्वे 105 गेंदों पर 117 रन बनाकर क्रीज पर हैं. जबकि रचिन रविन्द्र 86 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद हैं.
ड्वेन कॉन्वे के बाद रचिन रविन्द्र ने शतक का आंकड़ा छू लिया है. रचिन रविन्द्र ने 82 गेंदों पर शतक पूरा किया. यह रचिन रविन्द्र का पहला वर्ल्ड कप मैच है. रचिन रविन्द्र 82 गेंदों पर 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक रचिन रविन्द्र ने 9 चौके और 4 छक्के जड़े हैं.
न्यूजीलैंड के ओपनर ड्वेन कॉन्वे ने शतक का आंकड़ा छू लिया है. ड्वेन कॉन्वे ने 83 गेंदों पर शतक पूरा किया. दरअसल, यह ड्वेन कॉन्वे का पहला वर्ल्ड कप मैच है, लेकिन इस खिलाड़ी ने शतक जड़ इतिहास रच दिया है. ड्वेन कॉन्वे 83 गेंदों पर 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक ड्वेन कॉन्वे ने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े हैं.
न्यूजीलैंड का स्कोर 25 ओवर के बाद 1 विकेट पर 187 रन है. अब कीवी टीम को जीत के लिए 25 ओवर में 96 रनों की दरकार है. ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र के बीच दूसरे विकेट के लिए 143 गेंदों पर 177 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ड्वेन कॉन्वे 78 गेंदों पर 98 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रचिन रविन्द्र 71 गेंदों पर 87 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवर के बाद 1 विकेट पर 154 रन है. अब कीवी टीम को जीत के लिए 30 ओवर में 129 रन बनाने हैं. वहीं, जोस बटलर की टीम विकेट की तलाश कर रही है. ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र आसानी से रन बना रहे हैं.
न्यूजीलैंड का स्कोर 19 ओवर के बाद 1 विकेट पर 145 रन है. अब न्यूजीलैंड को 31 ओवरों में जीत के लिए 138 रनों की जरूरत है. इस वक्त न्यूजीलैंड के लिए ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविन्द्र क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 गेंदों पर 135 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. ड्वेन कॉन्वे 60 गेंदों पर 74 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, रचिन रविन्द्र 55 गेंदों पर 71 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
कॉन्वे ने भी 36 गेंद में फिफ्टी लगाई है. 15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 121 रन है. न्यूजीलैंड के लिए 283 रन का टारगेट अब आसान नज़र आ रहा है.
रचिन रविन्द्र ने 36 गेंद में ही फिफ्टी पूरी कर ली है. न्यूजीलैंड 12.1 ओवर में 100 के पार जा चुका है. कॉन्वे भी 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड बेहतर स्थिति में नज़र आ रहा है.
कॉन्वे और रवींद्रा ने मिलकर न्यूजीलैंड की पारी को संभाल लिया है. 9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 71 रन है. रवींद्रा 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. कॉन्वे 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड के गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने के ज्यादा मौके नहीं दे रहे हैं. 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 27 रन है. रवींद्रा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड ने दूसरे ओवर में ही सफलता हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग खाता भी नहीं खोल पाए. 1.1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 10 रन है.
इंग्लैंड ने 283 रन का स्कोर खड़ा किया है. हालांकि 50 ओवर के खेल में इंग्लैंड ने 9 विकेट भी गंवा दिए. इंग्लैंड के विकेट लगातार ही गिरते रहे. जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन की पारी खेली. बटलर ने 43 रन का योगदान दिया. हेनरी ने तीन विकेट लिए. सेंटनर और फ्लिप को 2-2 विकेट हासिल हुए.
इंग्लैंड के 9 विकेट गिर चुके हैं. 45.3 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 253 रन है. वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड 50 ओवर खेल पाएगा यह मुमकिन नज़र नहीं आ रहा.
जो रूट आउट हो गए हैं. इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा. इंग्लैंड मुश्किल में है. 42.2 ओवर में इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 237 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड का छठा विकेट गिर गया है. 39 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन है. लिविंगस्टोन को बोल्ट ने आउट किया. इंग्लैंड की मुश्किल बढ़ गई है.
इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार हो गया है. रूट एक छोर पर मजबूती के साथ डटे हुए हैं. 36 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए हैं.
लॉथम का हेनरी को गेंदबाजी पर वापस लाने का फैसला सही साबित हुआ है. हेनरी ने बटलर का विकेट हासिल कर लिया है. बटलर ने 43 रन बनाए. इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा है. 33.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 188 रन है. रूट 59 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
रूट ने भारत में हो रहे वर्ल्ड कप की पहली फिफ्टी जड़ दी है. 57 गेंद पर रूट का अर्धशतक पूरा हुआ. बटलर भी रूट का बखूबी साथ दे रहे हैं. 30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 166 रन है.
रूट और बटलर इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. 27 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 150 रन है. बटलर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. रूट 46 रन बना चुके हैं.
इंग्लैंड का चौथा विकेट भी गिर गया है. मोईन अली कोई कमाल नहीं कर पाए. इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 118 रन है. 21.2 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.
रूट क्रीज पर जमे हुए हैं और इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. रूट को मोईन अली का साथ मिल रहा है. 21 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 118 रन है.
इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिर गया है. ब्रुक को रचिन ने पवेलियन वापस भेज दिया है. 17 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन है. रूट का साथ देने के लिए मोईन अली क्रीज पर आए हैं.
इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. बेयरस्टो को सेंटनर ने पवेलियन वापस भेजा. बेयरस्टो 33 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 15 ओवर के बाद दो विकेट के के नुकसान पर 73 रन है. रूट और ब्रुक क्रीज पर हैं.
बेयरस्टो ने जो रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया है. 12 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 61 रन है. बेयरस्टो 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. रूट 13 रन पर पहुंच चुके हैं.
8वें ओवर में न्यूजीलैंड को पहली सफलता मिल गई है. हैनरी ने मलान को पवेलियन वापस भेजा है. मलान ने 14 रन बनाए. 8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 40 रन है. बेयरस्टो का साथ देने के लिए रूट क्रीज पर आए हैं.
इंग्लैंड ने 6 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के साथ 35 रन बनाए. बेयरस्टो 16 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. डेविड मलान ने 20 गेंदों में 13 रन बनाए हैं. वे 2 चौके लगा चुके हैं.
इंग्लैंड ने तीसरे ओवर में कुल 4 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो 9 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड मलान 9 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट ने 2 ओवरों में 16 रन दिए हैं. मैट हैनरी का पहला ओवर मेडन रहा. अब वे अपना दूसरा ओवर फेंक रहे हैं. इंग्लैंड ने 3 ओवरों के बाद किसी नुकसान के 16 रन बनाए.
इंग्लैंड ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाए. दूसरा ओवर मेडन रहा. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी ने काफी धारदार बॉलिंग की. ओवर की पहली ही गेंद पर रन आउट का मौका बना. लेकिन असफलता हाथ लगी.
इंग्लैंड ने पहले ओवर से 12 रन बनाए. ट्रेंट बोल्ट का ओवर महंगा साबित हुआ. इंग्लैंड के लिए बेयरस्टो ने एक चौका और एक छक्का लगाया. वे 5 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. मलान भी खाता खोल चुके हैं.
इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ओपनिंग करने पहुंचे. बेयरस्टो ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट पहला ओवर कर रहे हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन - डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैंपमैन, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हैनरी और ट्रेंट बोल्ट
विश्व कप 2023 के पहले मैच के लिए न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. इंग्लैंड के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढी, केन विलियमसन और टिम साउदी पहले मैच में नहीं खेलेंगे. लॉकी फर्ग्यूसन भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच के लिए तैयार हैं.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की शुरुआत 2 बजे से होगी. इसके लिए दोपहर 1.30 बजे टॉस होगा. यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें 2019 के फाइनल मैच में भी भिड़ी थीं. इंग्लैंड ने खिताब जीता था.
विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच दोपहर 2 बजे से मैच खेला जाएगा.
नमस्कार. क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले मैच के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. एबीपी न्यूज पर विश्व कप के साथ-साथ सभी खेलों के लेटेस्ट अपडेट्स पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
ENG Vs NZ Cricket Live Score: विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में गुरुवार को खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होने वाला यह मुकाबला रोमांचक हो चुका है. ये दोनों टीमें पिछली बार 2019 के फाइनल में भिड़ी थीं. इंग्लैंड ने फाइनल में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था. अब न्यूजीलैंड की निगाहें बदला पूरा करने पर होंगी. न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. यह उसके लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.
इंग्लैंड के पास अच्छी बैटिंग लाइन अप के साथ मजबूत बॉलिंग अटैक भी है. उसका पेस बॉलिंग अटैक काफी मजबूत है और कई विकल्प भी मौजूद हैं. विकेटकीपर और कप्तान जोस बटलर बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. टीम जॉन बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट और लियाम लिविंगस्टोन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. बेन स्टोक्स अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. स्टोक्स के साथ-साथ हैरी ब्रूक भी विकल्प के रूप में हैं. लिहाजा यह देखना होगा कि किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है. मार्क वुड और आदिल रशीद भी पहले मैच में खेल सकते हैं.
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी विलियमसन इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लाथम अहम जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं. टीम डेवोन कॉनवे, विल यंग और मिशेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. रचिन रवींद्र को भी मौका मिल सकती हैं. रवींद्र ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. टीम का बॉलिंग अटैक भी मजबूत है. इंग्लैंड को टक्कर देने के लिए ट्रेंट बोल्ड और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज मौजूद हैं. ईश सोढी और मैट हैनरी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
विश्व कप 2023 के पहले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -