ENG Vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स हेमस्ट्रिंग चोट के कारण अगले महीने से न्यूजीलैंड के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी.


इंग्लैंड ने हालांकि फोक्स के रिप्लेसमेंट का एलान भी कर दिया है. टीम मैनेजमेंट ने फोक्स के बाहर होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाल सैम बिलिंग्स और सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद को टीम में शामिल किया है. 


फोक्स हैमस्ट्रिंग में चोट आने की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "फोक्स को इस महीने की शुरूआत में इंग्लैंड की पुरुष टीम में चुना गया था और वह अगले महीने लॉर्डस में घरेलू परिस्थितियों में अपना पहला टेस्ट खेलने के लिए तैयार थे, लेकिन रविवार को सरे की काउंटी चैंपियनशिप के बाद ड्रेसिंग रूम में फिसलने के कारण उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट आई है. अब उनके चोट का आकलन किया जाएगा और सरे की मेडिकल टीम के साथ उनके रिहेब पर काम किया जाएगा. वह कम से कम तीन महीने तक मैदान से बाहर रह सकते हैं."


हमीद की हुई वापसी


बिलिंग्स ने इंग्लैंड के लिए अब तक केवल सीमित ओवरों के ही क्रिकेट खेले हैं और उन्हें अभी टेस्ट में डेब्यू करना बाकी है. सलामी बल्लेबाज हमीद ने काउंटी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने 52.66 की औसत से 474 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच नवंबर 2016 में खेला था. वह रविवार को इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे.


बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज से इंग्लैंड ने मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को पहले ही आराम दे रखा है. इसके अलावा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को भी टीम में मौका नहीं मिला है.


ICC वनडे रैंकिंग में बुमराह को नुकसान, कोहली दूसरे नंबर पर कायम, जानें ताज़ा अपडेट