Tom Blundell Brilliant Century England vs New Zealand: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच माउंट मौंगानुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बैजबॉल का नजारा दिखा. इंग्लैंड ने पहले दिन धमाकेदार बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 325 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. पहले दिन का जब खेल समाप्त हुआ तो न्यूजीलैंड ने 37 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. लेकिन मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला और इंग्लैंड को उसके अंदाज में जवाब दिया. कॉन्वे ने जहां दूसरे दिन अर्धशतक लगाया वहीं टॉम ब्लंडेल ने आतिशी बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली इनिंग्स में 306 रन बनाने में सफल रही. कीवी टीम इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर 19 रन पीछे रही.
ब्लंडेल ने जड़ा शानदार शतक
टेस्ट मैच के पहले दिन जब न्यूजीलैंड के 37 रन पर तीन विकेट गिर गए थे तो ऐसा लगा कि कीवी टीम दूसरे दिन जल्द ही आउट हो जाएगी. लेकिन टीम के भरोसमंद बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और टॉम ब्लंडेल ने सभी कयासों पर पानी फेर दिया. कॉन्वे ने 77 रन की पारी खेली. वहीं विकेटकीपर बैटर टॉम ब्लंडेल अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए 138 रन बनाए. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 19 चौके और एक छक्का लगाया. वह डे/नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बैटर हैं. यह उनकी ही बैटिंग का कमाल था जिसके चलते कीवियों ने अपनी पहली पारी में सम्मानजनक स्कोर हासिल किया.
न्यूजीलैंड ने दिया करारा जवाब
बीते साल बेन स्टोक्स के टेस्ट कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के हेड कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने अपनी खेल रणनीति में बदलाव किया. इंग्लिश टीम टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बैटिंग करने में भरोसा रखती है. पिछले 10-11 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ने इसी अंदाज में खेला है. उसकी इस रणनीति को बैजबॉल कहा जाता है. बैजबॉल न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम का निकनेम है. जो मौजूदा समय में इंग्लैंड के कोच हैं. मैकुलम भी अपने क्रिकेटिंग करियर में तेज बैटिंग करने में यकीन रखते थे. माउंट मौंगानुई टेस्ट में बेन स्टोक्स की टीम ने बैजबॉल रणनीति अपनाई. इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट और हैरी ब्रूक्स ने धुआंधार अर्धशतक लगाए. वहीं न्युजीलैंड ने भी इंग्लैंड को उसके अंदाज में जबाव दिया. कीवी टीम की तरफ से टॉम ब्लंडेल ने आतिशी शतक जड़ा.
यह भी पढ़ेें: