ENG Vs NZ: दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहेंगे ट्रेंट बोल्ट, कोच ने बयां की वजह
ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट का ट्रेंट बोल्ट हिस्सा नहीं है. बोल्ट दूसरा टेस्ट खेलना चाहते हैं लेकिन टीम के कोच ने उनके बाहर रहने के ही संकेत दिए हैं.
ENG Vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं. ट्रेंट बोल्ट हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलना चाहते हैं.
न्यूजीलैंड की टीम हालांकि दूसरे टेस्ट में भी बोल्ट की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाने के पक्ष में नहीं दिख रही है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के के बीच 10 जून से एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट खेला जाना है. बोल्ट आईपीएल में शामिल होने के लिए भारत गए थे लेकिन टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद वह अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए स्वदेश लौट गए थे. चार जून को बोल्ट के न्यूजीलैंड पहुंचने की संभावना है.
बोल्ट ने हालांकि दूसरे टेस्ट में शामिल नहीं होने की संभावनाओं को खारिज किया है. स्टार तेज गेंदबाज ने कहा, "सबकुछ अच्छा चल रहा है और मुझे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल जैसे बड़े मैच के लिए तैयार रहना है. मुझे उम्मीद है कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी हिस्सा ले सकूंगा."
बोल्ट के नहीं खेलने के संकेत मिले
कोच ने बोल्ट के बाहर ही रखने के संकेत दिए. स्टीड ने इससे पहले मीडिया से कहा था, "मुझे नहीं लगता कि आप लोग बोल्ट को इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में खेलते हुए देख सकेंगे."
न्यूजीलैंड की कोशिश बोल्ट को 18 जून से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट रखने की है. इस बीच, बोल्ट ने कहा कि वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए उत्सुक हैं और उम्मीद करते हैं कि न्यूजीलैंड इतिहास रचेगी.
बता दें कि इंडिया और न्यूजीलैंड ने टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई.
2027 से ICC वर्ल्ड कप में खेलेंगी 14 टीमें, टी20 विश्व कप हर दो साल में होगा