इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच लीड्स में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दूसरे टेस्ट में दोनों ही टीम ने बदलाव किए हैं. इंग्लैंड ने जहां तीन खिलाड़ियों को बदला है वहीं पाकिस्तान ने एक बदलाव किया है.
पहले टेस्ट में हारने के बाद इंग्लैंड के ऊपर वापसी का दबाव है और इस दबाव के बीच उन्हें ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बिना ही मैदान पर उतरना पड़ा है. स्टोक्स प्रैक्टिस के दौरान हैमस्ट्रिंग से परेशान थे और उन्हें इस मैच से बाहर रखा गया है. स्टोक्स की जगह 19 साल के सैम कुर्रन को टीम में शामिल किया गया है. कुर्रन अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं. उन्हें देश के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक ग्राहम थोर्प ने टेस्ट कैप दिया.
सैम ने अब तक 38 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले हैं. 2016 में हुए अंडर 19 विश्व कप से सुर्खियों में आए. दूसरी तरफ सैम के भाई टॉम भी इंग्लैंड के खेलते हैं. जबकि इनके पिता केविन जिम्बॉब्वे से खेलते थे. कुर्रन के अलावा टीम में क्रिस वोक्स की वापसी हुई है जिन्हें मार्क वुड की जगह शामिल किया गया है जबकि मार्क स्टोनमैन को पहले ही बाहर कर दिया गया था उनकी जगह कीटोन जेनिंग्स को सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह मिली है.
पाकिस्तान की ओर से जो बदलाव किया गया हो वा काफी हैरान करने वाला है. बाबर आजम की जगह टीम में शामिल हुए उस्मान सलाहउद्दीन को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल ही गया. 1990 में जन्मे सलाहउद्दीन 99 फर्स्ट क्लास मैच के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे. 2011 में उन्होंने दो वनडे खेले थे जिसमें सिर्फ 13 रन आए थे. दूसरी तरफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 6000 से अधिक रन बनाए हैं.
टीम -
इंग्लैंड - एलिस्टेयर कुक, कीटॉन जेनिंग्स, जो रूट (कैप्टन), डेविड मलान, जॉनी बैयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, सैम कुर्रन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
पाकिस्तान- अज़हर अली, इमाम-उल-हक, हैरिस सोहेल, असद शफीक, उस्मान सलाहुद्दीन,सरफराज अहमद (कैप्टन और विकेटकीपर), शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद अमीर, हसन अली, मोहम्मद अब्बास