ENG vs PAK T20 Series: लाहौर में शुक्रवार रात को हुए टी20 मुकाबले में इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में कुछ इस कदर आक्रामक रूप दिखाया कि 170 रन का एक बड़ा टारगेट भी उनके सामने बहुत छोटा सा साबित हो गया. 'करो या मरो' का यह मुकाबल जीतकर इंग्लैंड ने 7 मैचों की टी20 सीरीज में 3-3 से बराबर कर ली है. अब आखिरी और निर्णायक मुकाबला ही सीरीज की विजेता टीम तय करेगा.


बाबर आजम ने संभाले रखी पाकिस्तानी पारी
मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान के बिना उतरी पाक टीम की शुरुआत खराब रही और 15 रन तक आते-आते दो विकेट गिर गए. इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. बाबर आजम ने 59 गेंद पर 87 रन की पारी खेली. वह अंत तक नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से सेम करन और डेविड विली ने 2-2 विकेट चटकाए.






फिल साल्ट की धमाकेदार बल्लेबाजी
170 रन के जवाब में इंग्लैंड ने तेज तर्रार शुरुआत की. फिल साल्ट के साथ ओपनिंग आए एलेक्स हेल्स 12 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए. डेविड मलान ने भी 18 गेंद पर 26 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 41 गेंद पर 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वह अंत तक नाबाद रहे. उनके साथ बेन डुकैत भी 16 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. इन चारों बल्लेबाजों की आतिशी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने महज 2 विकेट खोकर 14.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.


यह भी पढ़ें... 


Watch: मोहम्मद रिजवान ने ऑटोग्राफ देते-देते पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा, अब फैंस हो रहे आग बबूला


Watch: सूर्यकुमार ने जीता केरल के क्रिकेट फैंस का दिल, मोबाइल में संजू सैमसन की फोटो दिखाकर किया यह इशारा