Ben Stokes On Jofra Archer Fitnes: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को उम्मीद है कि टीम के धांसू गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एशेज सीरीज से पहले चोट से पूरी तरह उबर सकते हैं. चोट के चलते जोफ्रा ने मार्च 2021 के बाद से कोई भी अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. अगले साल इंग्लैंड की टीम अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलेगी. हाल ही में जोफ्रा आर्चर ने कहा था कि वह चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. लेकिन अभी वापसी के लिए जल्दबाजी नहीं करेंगे. 


जोफ्रा ने खेला प्रैक्टिस मैच


इस सप्ताह की शुरुआत में जोफ्रा आर्चर ने अबू धाबी में इंग्लैंड लॉयंस की तरफ से टेस्ट टीम के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला था. प्रैक्टिस मैच में जोफ्रा ने बॉलिंग के अलावा बैटिंग भी की. बीते गुरुवार को जोफ्रा ने कहा था कि वह चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. अब उनका इरादा इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी का है. एशेज सीरीज आगामी साल जुन से खेली जाएगी. 


जोफ्रा सुपरस्टार हैं


स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा, आर्चर अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक सुपरस्टार की तरह हैं. उन्हें वापस दौड़ते हुए, तेज गेंदबाजी करते हुए और ग्रुप में शामिल होते देख अच्छा लग रहा है. मुझे लगता है कि वह टीम में वापसी के लिए बेताब हैं. चोट की वजह से उन्होंने लंबा समय मैदान के बाहर बिताया है. हम उनको लेकर काफी सतर्क हैं. हम टीम में उनकी वापसी की जल्दबाजी में नहीं हैं. कहीं ऐसा न हो वह फिर चोट की वजह से महत्वपूर्ण सत्र में टीम से बाहर हो जाएं. यही हमारी योजना है. हम उम्मीद कर सकते हैं कि जोफ्रा खासकर एशेज के लिए फिट और तैयार हो जाएंगे. अगले महीने इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस श्रृंखला का पहला मैच रावलपिंडी में 1 दिसंबर से खेला जाएगा. 


यह भी पढ़ें:


ND vs NZ: जहीर खान ने क्यों कहा- 'उमरान मलिक जितना संभव हो उतनी तेज बॉलिंग करें', जानिए


IPL 2023: रियान पराग ने की महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ, बताया माही को किसमें हासिल है महारत