ENG vs PAK: कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने पर इंग्लैंड ने वनडे सीरीज के लिए नई टीम का किया ऐलान, बेन स्टोक्स बने कप्तान
कोरोना की टेस्टिंग में इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य संक्रमित मिले, जिसके बाद पूरी टीम आइसोलेशन में चली गई. अब नई टीम का ऐलान किया है.
ENG vs PAK: कोरोना की वजह से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली वनडे सीरीज बुरी तरह प्रभावित हुई है. सात सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नई टीम घोषित की है. इस टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स को सौंपी गई है. टीम में नौ अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 8 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होनी है और उससे पहले ही इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी और चार मैनेजमेंट के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके कारण इंग्लैंड को नई टीम घोषित करनी पड़ी.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि उसने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित की है. ईसीबी ने कहा, "स्टोक्स की टीम में वापसी हुई है और वह टीम के कप्तान होंगे जबकि क्रिस सिल्वरवुड जो कुछ समय से सीमित ओवर की सीरीज से दूर थे वह भी मुख्य कोच के रूप में वापसी करेंगे. कुल नौ अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है."
श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गये एकदिवसीय मैच के बाद सोमवार को खिलाड़ियों के नमूने लिये गये थे, जिसकी जांच में तीन खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये. संक्रमण की चपेट में आने वाले किसी खिलाड़ी या सदस्य का नाम हालांकि नहीं बताया गया है. टीम के बाकी सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये सदस्यों के संपर्क में थे.
इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के अलावा इतने ही मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है. पाकिस्तान दौरे की शुरूआत गुरुवार को पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक कार्डिफ में एकदिवसीय मैच से होगी।
इंग्लैंड की नई वनडे टीम इस प्रकार है
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक बॉल, डेनी ब्रिग्स, ब्राइडॉन कार्से, जैक क्राव्ली, बेन डकेट, लुइस ग्रेगोरी, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डान लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रैग ओवरटॉन, मैट पार्किं सन, डेविड पाइने, फिल साल्ट, जॉन सिम्पसन और जेम्स विंस.