पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम (65) और हैरिस सोहेल (50) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे इंग्लैंड ने चार गेंद पहले ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मोर्गन ने 29 गेंदों की नाबाद पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. कप्तान मोर्गन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. रूट ने 42 गेंदों पर पांच चौके जबकि विंसे ने 27 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया.
बेन डकेट ने नौ और जोए डेनली ने 12 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्कों की मदद से नाबाद 20 रनों का योगदान दिया.
पाकिस्तान की ओर से इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी और हसन अली ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले, पाकिस्तान ने छह विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके.
आजम ने 42 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा सोहेल ने 36 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया. इमाद वसीम ने नाबाद 18 और फहीम अशरफ ने 17 रन बनाए.
मेजबान इंग्लैंड के लिए जोफरा आर्चर ने दो और टॉम कुरेन तथा क्रिस जोर्डन ने एक-एक विकेट लिया.