पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने 3-0 से अजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम के शानदार शतक से 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 340 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे इंग्लैंड ने भी सात विकेट खोकर तीन गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया.


पाकिस्तान के द्वारा दिए गए इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय और जेम्स विंसे ने शानदार शुरुआत की और दोनों के बीच पहले विकेट लिए 94 रनों की साझेदारी हुई. इंग्लैंड का पहला विकेट विंसे के रूप में गिरा जो 39 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए.


विंसे के बाद रॉय ने जो रूट के साथ 107 रनों की शतकीय साझेदारी की. रॉय 89 गेंद में 114 रन बनाकर आउट जिसमें उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके बाद इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 36 रन, जोए डेनली 31 रन, आदिल राशिद 12 रन और बेन स्टोक्स ने 64 गेंद में नाबाद 71 रनों की पारी खेली.


पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में सबसे अधिक इमाद वसीम और मोहम्मद हसनैन ने दो-दो विकेट लिए जबकि जूनैद खान, हनस अली और शोएब मलिक को एक-एक विकेट मिला.


इससे पहले पाकिस्तान ने बाबर आजम के 115 रनों की शानदार पारी से 50 ओवर में 340 रनों का स्कोर खड़ा किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को शुरुआत में ही एक बड़ा झटका लगा और फॉर्म चल रहे इमाम उल हक 3 रन के स्कोर पर चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए. हालांकि इसके बाद फखर जमान ने बाबर आजम के शतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला. फकर जमान ने 50 गेंद में 57 रन बनाए.


इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मोहम्मद हफीज ने 59 रन और शोएब मलिक ने 41 रनों की शानदार पारी खेली जबकि आसिफ अली 17 रन, इमाद वसीम 12 रन और कप्तान सरफराज अहमद ने 21 रनों का योगदान दिया.


इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक टॉम करन ने चार विकेट झटके जबकि मार्क वुड को दो और जोफ्रा आर्चर को एक विकेट मिला.


दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को लीड्स में खेला में जाएगा. सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था.