ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ हैरी ब्रुक ने किया बल्ले से धमाका, पहले दिन 24 तो दूसरे दिन एक ओवर में जड़ डाले 27 रन
Harry Brook: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्ले से धमाका कर दिया. उन्होंने मैच के दूसरे दिन एक ओवर में 27 रन ठोक दिए.
Harry Brook Smashes 27 runs in one Over: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 657 रन बनाए. इंग्लैंड के ओर से युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने शानदार पारी खेलते हुए 116 गेंदों पर 153 रन ठोक डाले. अपनी पारी में उन्होंने 19 चौके और 5 छक्के लगाए. खास बात यह थी कि उन्होंने टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के गेंदबाज जाहिद महमूद की बॉलिंग पर एक ओवर में 27 रन जड़ दिया. इससे पहले उन्होंने पहले दिन सऊद शकील के ओवर में लगातर 6 चौके जड़े थे.
ब्रुक ने अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी की
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 83वें ओवर में यह कारनाम किया. ब्रुक के खिलाफ गेंदबाजी करने आए जाहिद महमूद का उन्होंने छक्के से स्वागत किया. इसके बाद ब्रुक न महमूद की गेंद पर लगातार तीन चौके लगाए. ब्रुक का बल्ला यहीं नहीं रूका उन्होंने इसके बाद ओवर के अंतिम दो गेंदों पर लगातार 2 छक्के जड़ इस ओवर में 27 रन बना दिए.
ब्रुक के पहले यह कारनामा पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज आलराउंडर शाहिदी अफरीदी कर चुके हैं. उन्होंने भारत के खिलाल 2005-06 सीरीज में हरभजन सिंह के खिलाफ एक ओवर में 27 रन बनाए थे. अफरीदी ने यह काम लाहौर क्रिकेट स्टेडियम में किया था वहीं ब्रुक ने यह कारनामा रावलपिंडी में कर दिखाया है.
बुमराह के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड
आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज है. उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज क्रिस ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 35 रन बनाए थे. ब्रॉड ही वह गेंदबाज हैं जिनके खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह ने एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे.
यह भी पढ़ें:
PAK vs ENG: पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर बरसे पूर्व पाक दिग्गज, कहा- ‘इन्हें नहीं पता कहां…’