James Anderson Magic Ball: मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 355 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने तीसरे दिन तक 4 विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं. अब पाक टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 157 रनों की जरूरत है तो वहीं इंग्लिश टीम को यह सीरीज और मैच जीतने के लिए 6 विकेट की जरूरत है. वहीं मैच के तीसरे दिन जेम्स एंडरसन एक खास बॉल को लेकर काफी चर्चा में हैं.


दरअसल, तीसरे दिन लंच के बाद जेम्स एंडरसन ने ओवर की शुरूआत की. अपने ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया. एंडरसन की यह गेंद इतनी शानदार थी कि मोहम्मद रिजवान को यह यकीन ही नहीं हुआ कि वह बोल्ड हो गए हैं.


मोहम्मद रिजवान हुए हैरान
मैच के तीसरे दिन लंच के बाद 16वें ओवर की पांचवी गेंद पर इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद रिजवान को एक जादुई गेंद पर बोल्ड कर दिया. एंडरसन की यह गेंद इतनी बेहतरीन थी कि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज बोल्ड होकर कुछ देर तक खड़े होकर यह समझने लगे कि आखिर यह क्या हुआ.



एंडरसन ने यह गेंद बिल्कुल सटीक लाइन लेंथ पर डाली थी. बॉल जमीन पर पड़ने के बाद बल्ले के बिल्कुल किनारे से हल्की मूवमेंट के साथ निकली और ऑफ स्टम्प को उखाड़ दिया. एंडरसन की इस गेंद को देखकर फैंस अब इसे ‘बॉल ऑफ द ईयर’ बता रहे हैं. वहीं इस गेंद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


बता दें कि मुल्तान की पिच पर अब तक बल्लेबाजी काफी आसान लग रही थी. वहीं इस पिच पर एंडरसन की यह गेंद देख सभी चौंक गए. कई दिग्गजों ने भी एंडरसन की इस बॉल की जमकर तारीफ की है. आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 281 और दूसरी पारी में 275 रन का स्कोर बनाया है. इसके जवाब में पाकिस्तान टीम पहली पारी में 202 और दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाकर खेल रही है. फिलहाल अभी दो दिन का खेल शेष है और पाक टीम को जीत के लिए 157 रनों की जरूरत है.   


  यह भी पढ़ें:


Viral Video: क्रिकेट ही नहीं बल्कि फुटबॉल में भी मास्टर हैं सचिन तेंदुलकर, दिखाई गज़ब की कला, देखें वीडियो