ENG Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं हुआ कोई बदलाव
ENG Vs PAK: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 5 अगस्त को तीन मैचोंं की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.
ENG Vs PAK: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 5 अगस्त से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. मेजबान इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. इंग्लैंड ने वही टीम चुनी है जो हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर लगातार दो मैच जीत कर मेजबान टीम ने सीरीज अपने नाम की.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा,
ईसीबी चीफ ने कहा,
मैदान पर नहीं होंगे दर्शक
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच की सीरीज भी बायो सिक्योर वातावरण में ही खेली जाएगी. इस सीरीज के दौरान भी खिलाड़ियों को मैदान पर बिना दर्शकों के ही उतरना होगा. पाकिस्तान पहले ही टेस्ट सीरीज के लिए अपने 20 सदस्यों की टीम का एलान कर चुका है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पाकिस्तान की टीम पहले टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यों की टीम घोषित कर सकती है.
इंग्लैंड टीम: जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉले, सैम कुरैन, ओली पोप, डॉम सिब्ले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड,
रिजर्व: जेम्स ब्रासे, बेन फोक्स, जैक लीच, डेन लॉरेंस.
पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल को मिली राहत, बैन को आधा किया गया