ENG Vs PAK: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के लिए टीम का एलान किया, सरफराज की वापसी पर सामने आई यह बात
ENG Vs PAK: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आज से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में सरफराज अहमद को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है.
ENG Vs PAK: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आज से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पाकिस्तान ने पहले 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने 16 सदस्यों की टीम में कप्तान सरफराज अहमद को जगह दी है. मैच से पहले पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली ने टीम की घोषणा की.
2019 से टेस्ट क्रिकेट में लंबे ब्रेक पर गए वहाब रियाज ने हाल ही में अपने आप को खेल के लंबे प्रारूप के लिए उपलब्ध बताया था, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. अजहर ने कहा, "हमारे पास जितना समय था उसमें हम जितनी तैयारी कर सकते थे हमने की. खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की. हमने वोर्सेस्टर से शुरुआत की और फिर डर्बी गए. सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं और खेलने को तैयार हैं. हमने जितनी तैयारी की है उम्मीद है कि वो सीरीज में दिखेगी."
सरफराज का खेलना मुश्किल
पाकिस्तान की टीम पहले ही इस मैच में दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरने के संकेत दे चुकी है. पाकिस्तान ने 16 सदस्यों की टीम में तीन स्पिनर यासिर शाह, कासिफ भाटी और शादाब खान को जगह दी है. हालांकि कयास लगाया जा रहा है शादाब को यासिर के पार्टनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
सरफराज की बात करें तो उनका प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना थोड़ा मुश्किल है. पाकिस्तानी टीम ने पहले ही साफ किया था कि सरफराज इस दौरे में बैकअप विकेटकीपर होंगे. चूंकि टीम में रिजवान भी हैं इसलिए उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है.
पाकिस्तान टीम : अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, अशद शफीक, फवाज आलम, इमाम उल हक, कासिफ भाटी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, यासिर शाह.
Eng vs Pak: आज खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच