(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan Semi Final Scenario: पाकिस्तान को करना होगा नामुमकिन को मुमकिन, तब जाकर मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट
PAK vs ENG: बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.036 है. जबकि न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0743 है. तो क्या अब पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गई हैं?
Cricket World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया. वहीं, न्यूजीलैंड की जीत के बाद पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की राहें तकरीबन नामुमकिन हो गई है. अब न्यूजीलैंड के 9 मैचों में 10 प्वॉइंट्स है. साथ ही कीवी टीम का नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है. पाकिस्तान के 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स है. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.036 है. जबकि न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0743 है. तो क्या अब पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गई हैं?
पाकिस्तान नेट रन रेट में न्यूजीलैंड को कैसे पीछे छोड़ सकता है?
अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना तकरीबन नामुमकिन है. हालांकि, बाबर आजम की टीम की उम्मीदें पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. अब पाकिस्तान अपना आखिरी लीग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. अगर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को 275 रनों से हराने में कामयाब रहती है तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. तब पाकिस्तान का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाएगा, लेकिन क्या पाकिस्तान टीम इंग्लैंड को 275 रनों से हरा पाएगी?
अगर पाकिस्तान को रनों का पीछा करना होगा तो...
इसके अलावा अगर पाकिस्तान टीम को रनों का पीछा करना होगा तो कितने ओवर में लक्ष्य तक पहुंचना होगा? अगर पाकिस्तान को रनों का पीछा करना होगा तो महज 2.3 ओवर यानि 15 गेंदों पर लक्ष्य हासिल करना होगा. अगर पाकिस्तान टीम 15 गेंदों पर लक्ष्य हासिल कर लेती है तो नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाएगा. इस तरह समीकरण बताते हैं कि पाकिस्तान के इंग्लैंड के खिलाफ जरूरी नेट रन रेट से जीत हासिल करना तकरीबन नामुमकिन है. अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करती है तो 275 रनों से जीत और अगर बाद में बल्लेबाजी करती है तो 15 गेंदों पर लक्ष्य हासिल करना होगा.
ये भी पढ़ें-