PAK vs ENG: पाकिस्तान की टीम में हुए बड़े बदलाव, फवाद-हसन जैसे दिग्गजों की छुट्टी, इन्हें मिली जगह
ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम के स्कॉवड का एलान कर दिया गया है.
Pakistan vs England: इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का एलान हो गया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 1 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम से फवाद आलम, हसन अली और साजिद खान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है. वहीं अहरार अहमद और मोहम्मद अली को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
हसन अली और फवाद आलम बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. हालांकि इस टीम में हसन अली और फवाद आलम को शामिल नहीं किया गया है. हसन और फवाद लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. इस कारण उन्हें इस बड़े टेस्ट सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है.
वहीं पाकिस्तान की टेस्ट टीम में पहली बार अबरार अहमद और मोहम्मद अली को मौका दिया गया है. इसके पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है. सरफराज अहमद लंबे वक्त बाद पाकिस्तान की नेशनल टीम में लौटे हैं. सरफराज के अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर को भी टीम में शामिल किया गया है.
चोट के कारण शाहीन बाहर
पाकिस्तान की टेस्ट टीम में स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बाहर हो गए हैं. दरअसल, उन्होंने हाल ही में अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया है और वह इस सीरीज के पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे. शाहीन को इसी कारण इंग्लैंड के खिलाफ इस घरेलू सीरीज से बाहर कर दिया गया है.
पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट (रावलपिंडी) – 1 से 5 दिसंबर
दूसरा टेस्ट (मुल्तान) – 9 से 13 दिसंबर
तीसरा टेस्ट (कराची) – 17 से 21 दिसंबर
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शान मसूद, सऊद शकील, सलमान आगा, नसीम शाह, नौमान अली, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, जाहिद महमूद, मोहम्मद नवाज, अजहर अली, मोहम्मद अली.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: आखिरी टी20 मुकाबले के लिए नेपियर पहुंची भारतीय टीम, जानिए कब और कहां देखें मैच