ENG vs SA Head To Head: वनडे क्रिकेट में रही बराबरी की टक्कर, जानें इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मुकाबलों से जुड़े 10 खास आंकड़े
SA vs ENG: वर्ल्ड कप 2023 में आज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर होगी. अब तक दोनों टीमें 69 बार आमने-सामने हो चुकी है.
SA vs ENG ODIs Stats: वर्ल्ड कप 2023 में आज (21 अक्टूबर) दोपहर जब इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होगी तो मुकाबला कड़ी टक्कर का होने के आसार रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए वनडे क्रिकेट में हार-जीत का अनुपात लगभग बराबर रहा है. दोनों टीमों के बीच कुल 69 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें 30 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं तो वहीं 33 मुकाबले दक्षिण अफ्रीका के हिस्से आए हैं. दोनों के बीच एक मैच टाई भी रहा है और 5 मैच बेनतीजा रहे हैं. यहां जानें, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट से जुड़े 10 खास आंकड़े...
1. सर्वोच्च टीम स्कोर: यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है. इंग्लैंड ने 3 फरवरी 2016 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए वनडे मुकाबले में 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 399 रन जड़ डाले थे.
2. निम्नतम टीम स्कोर: 26 अगस्त 2008 को हुए नॉटिंघम वनडे में दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 83 रन पर सिमट गई थी. 22 जुलाई 2022 को भी मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने प्रोटियाज टीम को महज 83 पर ढेर कर दिया था.
3. सबसे बड़ी जीत: इंग्लैंड ने 29 अगस्त 2008 को ओवल में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका को 126 रन से मात दी थी. यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत थी. वहीं, विकटों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 26 अगस्त 2008 को हुए नॉटिंघम वनडे में आई. तब इंग्लैंड ने प्रोटियाज को 10 विकेट से मात दी थी.
4. सबसे छोटी जीत: दक्षिण अफ्रीका ने 26 जनवरी 2000 को केपटाउन में इंग्लैंड को एक रन से रोमांचक शिकस्त दी थी. यह जीत मैच की आखिरी गेंद पर आई थी.
5. सबसे ज्यादा रन: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन जैक्स कालिस ने जड़े हैं. उन्होंने 38 पारियों में कुल 1054 रन बनाए हैं.
6. सबसे ज्यादा शतक: इंग्लैंड के केविन पीटरसन और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक व ग्रीम स्मिथ के नाम 3-3 शतक दर्ज हैं.
7. सबसे ज्यादा छक्के: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ईयोन मोर्गन ने इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैचों में कुल 19 छक्के जड़े हैं.
8. सबसे ज्यादा विकेट: इंग्लिश गेंदबाज डेरेन गॉग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 51 विकेट चटकाए हैं.
9. सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर शॉन पोलाक ने इंग्लैंड के खिलाफ 261 ओवर फेंक और महज 871 रन खर्च किए. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट महज 3.33 का रहा.
10. सबसे ज्यादा मैच: दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कालिस ने सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड वनडे मैचों में हिस्सा लिया. उन्होंने कुल 38 मैच खेले.
यह भी पढ़ें...