ENG vs SA: इंग्लैंड के खिलाफ पहली गेंद डालते ही विश्व कप में इमरान ताहिर ने रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर विश्व कप के इतिहास में पहले ऐसे स्पिन गेंदबाज बने हैं जिन्होंने पारी का पहला ओवर डाला है.
विश्व कप 2019 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रिका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी क फैसला लिया.
टॉस के साथ ही साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अपने एक अजीबो गरीब फैसले से सबको हैरान कर दिया. डुप्लेसी ने सबको चौंकाते हुए स्पिन गेंदबाज इरान ताहिर से गेंदबाजी की शुरूआत कराई.
विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी स्पिनर से गेंदबाजी की शुरूआत कराई. इसके साथ ही ताहिर ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर टीम को सफलता दिलाने में कामयाब हुए.
इंग्लैंड के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो बिना खाता खोले ही ताहिर का शिकार बने.
आपको बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान टीम ने मार्क वुड, टॉम कुरैन, जेम्स विंस और लियाम डॉसन को बाहर बैठाया है जबकि साउथ अफ्रीका ने भी क्रिस मॉरिस, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी और डेविड मिलर को मौका नहीं दिया है.