ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 229 रनों से दी मात, क्लासेन के तूफान के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल
ENG vs SA: 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 170 रन ही बना सकी. इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 229 रनों की विशाल जीत दर्ज की.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रच दिया. दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों के विशाल अंतर से हराया. वनडे में इंग्लैंड की यह सबसे बड़ी हार है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद हेनरिक क्लासेन के तूफानी शतक की बदौलत 399 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 170 रन ही बना सकी. गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएटजी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं लुंगी नगिदी और मार्को यानसेन को दो-दो सफलता मिलीं. इस विश्व कप में इंग्लैंड की यह तीसरी हार है.
मार्क वुड और गस एटकिंसन इंग्लैंड के हार के अंतर को कम करने में लगे हुए हैं. गस एटकिंसन 20 गेंदों में सात चौकों की मदद से 35 पर खेल रहे हैं. वहीं मार्क वुड 12 गेंदों में 26 पर हैं. दोनों के बीच 53 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 125 रन है. मार्क वुड 17 और गस एटकिंसन 16 पर खेल रहे हैं. दोनों हार के अंतर को कम कर रहे हैं. इंग्लैंड का यह आखिरी विकेट है, क्योंकि रीस टॉप्ले चोटिल हैं और वह बैटिंग के लिए नहीं आएंगे.
17वें ओवर में 100 के स्कोर पर इंग्लैंड ने आठवां विकेट गंवा दिया है. डेविड विली 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लुंगी नगिदी ने आउट किया.
16वें ओवर में 84 के स्कोर पर इंग्लैंड ने सातवां विकेट गंवा दिया है. आदिल रशीद 14 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. रशीद को गेराल्ड कोएटजी ने आउट किया. यह उनकी तीसरी सफलता है.
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी है. इंग्लैंड ने 12वें ओवर में 68 के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया है. हैरी ब्रूक 25 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. गेराल्ड कोएटजी ने एक ही ओवर में बटलर और ब्रूक को आउट किया.
12वें ओवर में 67 के स्कोर पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिर गया है. जोस बटलर सात गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए. बटलर को गेराल्ड कोएटजी ने विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया.
400 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पहले 10 ओवर में ही 4 विकेट गंवा दिए हैं. 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 67 रन है. जोस बटलर 6 गेंदों में 15 और हैरी ब्रूक 18 गेंद में 17 पर खेल रहे हैं. दोनों दो-दो चौके और एक-एक छक्का लगा चुके हैं.
9वें ओवर में 38 के स्कोर पर इंग्लैंड ने चौथा विकेट गंवा दिया है. दक्षिण अफ्रीका के विशाल लक्ष्य के सामने इंग्लिश बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. बेन स्टोक्स आठ गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए. स्टोक्स को रबाडा ने पवेलियन भेजा.
मुंबई के वानखेड़े की बल्लेबाजों की मुफीद वाली पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. सात ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 33 रन है. बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक क्रीज पर हैं.
छठे ओवर में 24 के स्कोर पर इंग्लैंड ने तीन अहम विकेट गंवा दिए हैं. डेविड मलान 11 गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले जो रूट 02 और जॉनी बेयरस्टो 10 रन बनाकर आउट हुए. मार्को यानसेन को दो सफलता मिली हैं और लुंगी नगिदी ने एक विकेट चटकाया है.
चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर 23 के स्कोर पर इंग्लैंड ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. जो रूट सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रूट को मार्को यानसेन ने पवेलियन भेजा.
तीसरे ओवर में 18 के स्कोर पर इंग्लैंड ने पहला विकेट गंवा दिया है. जॉनी बेयरस्टो छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 12 गेंद में 10 रन बनाए. बेयरस्टो को लंगी नगिदी ने पवेलियन भेजा.
इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई है. जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ओपनिंग आए हैं. लुंगी नगिदी ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सात रन आए. इंग्लैंड के सामने 400 रनों की विशाल चुनौती है.
पहले ही ओवर में विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने शानदार पलटवार किया. रीजा हेंड्रिक्स ने 85 और रासी वान डर डुसेन ने 60 रनों की पारी खेली. हालांकि, बीच के ओवरों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लय खो बैठे. एक समय 243 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि स्कोर मुश्किल से 320 तक जाएगा, लेकिन हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन ने तूफानी बल्लेबाजी से मैच का पासा ही पलट दिया. क्लासेन ने सिर्फ 67 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं मार्को यानसेन 42 गेंदों में 75 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 3 चौके और 6 छक्के निकले. इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 399 रन बनाए.
क्लासेन के साथ मार्को यानसेन भी तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह 39 गेंदों में 66 रनों पर खेल रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और पांच छक्के आए हैं. 49 ओवर के बाद टीम का स्कोर 394 रन हो गया है.
हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 61 गेंद में शतक जड़ दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के निकले. वह बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तेजी से 400 की तरफ बढ़ रहा है.
46 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 333 रन है. हेनरिक क्लासेन 58 गेंदों में 90 पर खेल रहे हैं. वह अब तक 9 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं. उनके साथ मार्को यानसेन 31 गेंद में 34 पर खेल रहे हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
45 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 315 रन हो गया है. हेनरिक क्लासेन 54 गेंदों में 82 रनों पर खेल रहे हैं. वह 9 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ मार्को यानसेन 28 गेंदों में दो चौकों की मदद से 26 पर हैं.
44 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 306 रन हो गया है. हेनरिक क्लासेन 52 गेंदों में 81 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ मार्को यानसेन 20 पर हैं. दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
43 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 287 रन हो गया है. हेनरिक क्लासेन 48 गेंदों में 67 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ मार्को यानसेन 22 गेंद में 15 पर हैं.
हेनरिक क्लासेन ने 6 चौकों की मदद से सिर्फ 40 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह तेजी से रन बना रहे हैं. क्लासेन 44 गेंदों में सात चौकों की मदद से 58 पर खेल रहे हैं. उनके साथ मार्को यानसेन 20 गेंद में 12 पर हैं. 42 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 275 रन है.
हेनरिक क्लासेन ने 6 चौकों की मदद से सिर्फ 40 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह तेजी से रन बना रहे हैं. क्लासेन 44 गेंदों में सात चौकों की मदद से 58 पर खेल रहे हैं. उनके साथ मार्को यानसेन 20 गेंद में 12 पर हैं. 42 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 275 रन है.
40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 256 रन हो गया है. हेनरिक क्लासेन 44 और मार्को यानसेन सात पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 21 गेंदों में 13 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम 243 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी है. डेविड मिलर सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें रीस टॉप्ले ने आउट किया. यह उनकी तीसरी सफलता है.
35वें ओवर में 233 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने चौथा विकेट गंवा दिया है. एडन मार्करम 44 गेंदों में चार चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए. मार्करम छक्का लगाने के प्रय़ास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. उन्हें रीस टॉप्ले ने आउट किया.
34 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 227 रन हो गया है. हेनरिक क्लासेन 25 गेंदों में चार चौकों की मदद से 32 और एडन मार्करम 41 गेंद में चार चौकों की मदद से 40 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
32 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 208 रन हो गया है. हेनरिक क्लासेन तीन चौकों की मदद से 21 और एडन मार्करम तीन चौकों की मदद से 33 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
32वें ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 200 के पार हो गया है. एडन मार्करम 32 और हेनरिक क्लासेन 20 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से चौके लगा रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज काफी तेजी से रन बना रहे हैं. 29 ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट पर 189 रन हो गया है. एडन मार्करम 26 गेंदों में 26 और हेनरिक क्लासेन 10 गेंद में 12 पर खेल रहे हैं.
26वें ओवर में 164 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने चौथा विकेट गंवा दिया है. रीजा हेंड्रिक्स 75 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और तीन छक्के निकले. हेंड्रिक्स को आदिल रशीद ने आउट किया.
24 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 161 रन हो गया है. रीजा हेंड्रिक्स 71 गेंदों में 84 पर खेल रहे हैं. वह 9 चौके और तीन छक्के जड़ चुके हैं. उनके साथ एडन मार्करम 10 गेंदों में 11 पर हैं.
20वें ओवर में 125 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. रासी वान डर डुसेन 61 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए. डुसेन को आदिल रशीद ने पवेलियन भेजा.
16 ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 के पार हो गया है. रासी वान डर डुसेन सात चौकों की मदद से 49 पर खेल रहे हैं. वहीं रीजा हेंड्रिक्स सात चौके और एत छक्के की मदद से 49 पर हैं.
15 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 91 रन हो गया है. डुसेन 43 और हेंड्रिक्स 42 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से चौके जड़ रहे हैं.
12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एख विकेट पर 70 रन है. रीजा हेंड्रिक्स और रासी वान डर डुसेन अब आसानी से रन बना रहे हैं. हेंड्रिक्स 31 और डुसेन 33 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 66 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
धीमी शुरुआत के बाद रासी वान डर डुसेन और रीजा हेंड्रिक्स ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी है. 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर एख विकेट पर 59 रन है. रीजा हेंड्रिक्स 26 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 25 रनों पर हैं. वहीं रासी वान डर डुसेन 31 गेंदों में चार चौकों की मदद से 28 पर खेल रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही है. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर डीकॉक टॉप्ले का शिकार बने. डीकॉक ने 4 रन बनाए. 2 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 5 रन है.
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंडरिक्स, रासी वान डेर डूसैं, एडन मारक्रम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, जेराल्ड कोएत्जी.
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, गुस एटकिन्सन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वूड, रीस टॉप्ली.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स की वापसी हुई है. इसके अलावा इंग्लैंड ने सैम कर्रन और क्रिस वोक्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स की वापसी हुई है. इसके अलावा इंग्लैंड ने सैम कर्रन और क्रिस वोक्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच के अपडेट्स मुहैया करवाएंगे.
बैकग्राउंड
भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 20वें मैच में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टक्कर दक्षिण अफ्रीका के साथ है. इस वर्ल्ड में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें उलटफेर का शिकार हुई है. इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने करारी मात दी. वहीं दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड कप में अब दोनों ही टीमों की नज़र जीत हासिल करके सेमीफाइनल की रेस में बनी रहने की होगी. इंग्लैंड के लिए यह मैच बेहद जरूरी है. यहां मिलने वाली हार इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल की राह नामुमकिन बना सकती है.
इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप का आगाज टूर्नामेंट के फेवरेट के तौर पर किया था. लेकिन पहले ही मैच में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हरा दिया. इसके बाद से इंग्लैंड को संभलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है. अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही फ्लॉप हो गई. इंग्लैंड के लिए टूर्नामेंट में हालांकि सबसे बड़ी राहत यह है कि उसके स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स की टीम में वापसी होगी. स्टोक्स को लिविंगस्टोन की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा. लेकिन इस इफेक्ट भी झेलना होगा. इंग्लैंड के पास स्पिन गेंदबाजी का एक विकल्प कम हो जाएगा.
वहीं दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट का आगाज बेहद जोरदार तरीके से किया था. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ऐसे फॉर्म में नज़र आ रहे थे जैसे उन्हें रोकने का हिम्मत किसी और टीम के अंदर है ही नहीं. लेकिन महज तीसरे ही मैच में दक्षिण अफ्रीका की कमजोरी सबसे सामने आ गई. नीदरलैंड्स जैसी सबसे निचली रैंकिंग की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को धूल चटा दी. कप्तान बावुमा ने भी माना उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए प्रदर्शन में काफी सुधार करने की जरूरत है. इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका अगर जीत हासिल करने में कामयाब हो जाता है तो उसके सेमीफाइनल में जाने की संभावना बढ़ जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -