ENG vs SA 1st Test: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच लॉर्ड्स में शुरू हुए टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया. बुधवार के दिन महज 32 ओवर का ही खेल हो सका. हालांकि इन 32 ओवर्स में ही प्रोटियाज तेज गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े. अफ्रीकी गेंदबाजों ने पहले दिन के कुछ घंटों के खेल में ही इंग्लैंड की आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन लौटा दिया.


तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गार ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. एल्गार का फैसला सही साबित हुआ और 25 रन के भीतर ही दोनों इंग्लिश सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. विकटों का यह सिलसिला यहीं नहीं थमा. अफ्रीकी गेंदबाज नियमित अंतराल में विकेट चटकाते रहे.


ऑली पॉप ने दी जबरदस्त टक्कर
एलेक्स लीस (5) और जैक क्राउली (9) के पवेलियन लौटने के बाद जो रूट (8) और जॉनी बेयरस्टो (0) भी सस्ते में विकेट दे बैठे. इसके बाद बेन स्टोक्स (20) और बेन फॉक्स (6) भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके. दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्किया ने 3, कगिसो रबाडा ने 2 और मार्को यान्सिन ने 1 विकेट चटकाया. ऑली पॉप (61) और कप्तान बेन स्टोक्स (20) ही दहाई का आंकड़ा छू सके. ऑली पॉप ने इस दौरान शानदार संघर्ष दिखाया. वह एक छोर पर टिके रहे. दिन का खेल खत्म होने पर वह नाबाद पवेलियन लौटे. पहले दिन इंग्लिश टीम ने 6 विकेट खोकर 116 रन बनाए.


इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: एलेक्स लीस, जैक क्राउली, ऑली पॉप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बने फॉक्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, मैथ्यू पॉट्स, जेम्स एंडरसन.


दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गार (कप्तान), सारेल अर्वी, कीगन पीटरसन, एडन मार्करम, रासी वान डेर डुसैं, काइल वैरीन, मार्को यान्सिन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, लुंगी एनगिडी.


यह भी पढ़ें..


Elon Musk के ट्वीट ने साढ़े चार घंटे तक मचाए रखी खलबली, मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने का किया था मजाक


Vinod Kambli: आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं पूर्व क्रिकेटर, घर चलाने के लिए खोज रहे हैं नौकरी