ENG vs SA Match: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 190 रनों का बड़ा टारगेट दिया है. साउथ अफ्रीका की तरफ से रस्सी वैन डेर डूसन ने नाबाद 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि एडन मार्करम ने नाबाद 52 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 34 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट हासिल किया. विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को इंग्लैंड को 131 रनों से कम स्कोर पर रोकना होगा. अगर ऐसा नहीं हुई, तो बेहतर नेट रन रेट के कारण ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि अफ्रीका बाहर हो जाएगी. 


रस्सी वैन डेर डूसन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड


इस मैच में रस्सी वैन डेर डूसन ने नाबाद 94 रनों की पारी खेलकर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. डूसन साउथ अफ्रीका की तरफ से टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले हर्शल गिब्स ने 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 90 रनों की पारी खेली थी. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जस्टिन केंप हैं, जिन्होंने 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 89 रन बनाए थे.


इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी 
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 39वें मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने चार मैचों में तीन में जीत दर्ज की है. वहीं, इंग्लैंड ने अपने चारों में मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया है. अगर साउथ अफ्रीका इस मैच को 60 रनों से ज्यादा अंतर से जीतने में कामयाब हुई, तो टीम को सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी. दूसरी तरफ हारने पर साउथ अफ्रीकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. 


दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन 
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.


इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन 
इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड, टॉम कुरेन, रीस टॉपली, सैम बिलिंग्स, डेविड विली.


यह भी पढ़ेंः T20 WC 2021: पाकिस्तानी फैंस पर बरसे हरभजन सिंह, बोले- पाक के खिलाफ भी 210 रन बना सकती है टीम इंडिया


AUS vs WI: क्या ब्रावो के साथ क्रिस गेल का भी आज आखिरी इंटरनेशनल मैच था? ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दोनों दिग्गजों को दिया Guard of Honour