T20 World Cup 2024 ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया. टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीत सकती थी. लेकिन आखिरी तीन ओवरों में उसका पूरा खेल बिगड़ गया. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानेसन, कगीसो रबाडा और नॉर्खिया अहम साबित हुए. नॉर्खिया ने आखिरी ओवर में महज 6 रन दिए थे. इस ओवर में एक विकेट भी लिया.


इंग्लैंड ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 139 रन बना लिए थे. हैरी ब्रूक 47 रन और लियाम लिविंगस्टोन 33 रन बनाकर खेल रहे थे. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की ओर से 18वां ओवर कगीसो रबाडा लेकर आए. उन्होंने ओवर की दूसीर गेंद पर लिविंगस्टोन को आउट कर दिया. रबाडा ने इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए. यहां से इंग्लैंड की मुश्किल बढ़ना शुरू हो गई.


नॉर्खिया और जानेसन ने दिखाया कमाल -


दक्षिण अफ्रीका के लिए 19वां ओवर जानेसन ने किया. उन्होंने पहली गेंद डॉट निकाली. इसके बाद डबल और तीन सिंगल दिए. उन्होंने आखिरी गेंद पर डबल दिया. इस तरह इंग्लैंड ने इस ओवर से 7 रन बनाए. उसने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 150 रन बना लिए. ब्रूक 53 रन और सैम करन 5 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद नॉर्खिया ने आखिरी ओवर में कमाल कर दिया. उन्होंने महज 6 रन दिए. इस तरह इंग्लैंड को 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


कुछ ऐसा रहा मैच का हाल -


दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 163 रन बनाए थे. ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 65 रनों की पारी खेली. उन्होंने 38 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के लगाए. डेविड मिलर ने 43 रनों की अहम पारी खेली. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 6 विकेट के नुकसान के साथ 156 रन ही बना सकी. उसके लिए हैरी ब्रूक ने 37 गेंदों में 53 रन बनाए. लिविंगस्टोन ने 33 रनों की पारी खेली.


यह भी पढ़ें : IND vs BAN: टीम इंडिया का बांग्लादेश से मुकाबला, सेमीफाइनल से दूर कर सकते हैं ये तीन फैक्टर