ENG vs SL 1st Test: पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से दी शिकस्त, जानें कैसा रहा मैच का हाल
ENG vs SL 1st Test Highlights: तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में इंग्लैंड की टीम काफी सहज दिखाई दी.
England vs Sri Lanka 1st Test Highlights: इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया. मेजबान इंग्लैंड ने बड़ी ही आसानी से जीत दर्ज की. इंग्लिश टीम पूरे मुकाबले में श्रीलंका पर हावी दिखाई दी. इंग्लैंड के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने घरेलू कंडीशन का बखूबी फायदा उठाया और मेहमान श्रीलंका को हरा दिया. मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जो उनके लिए ठीक साबित नहीं हुआ.
मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका को इंग्लिश गेंदबाजों ने 236 रनों पर ढेर कर दिया. इस दौरान श्रीलंका के लिए कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 8 चौकों की मदद से 74 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर और क्रिस वोक्स ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट झटके.
फिर पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड ने 358 रन बोर्ड पर लगाए और 122 रनों की बढ़त हासिल की. इस दौरान इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने शतकीय पारी खेलते हुए 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 111 रन स्कोर किए. वहीं श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट अपने खाते में डाले.
फिर श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 326 रन बोर्ड पर लगाए और इंग्लैंड के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा. श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में कमिंडु मेंडिस ने शानदार पारी खेलते हुए 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 113 रन स्कोर किए. इंग्लैंड के लिए इस दौरान क्रिस वोक्स और मैथ्यू पॉट्स ने 3-3 विकेट चटकाए.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली. इस दौरान इंग्लिश टीम के लिए जो रूट ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 2 चौकों की मदद से 62 रन स्कोर किए. वहीं श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले. मुकाबले में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ को 111 रनों की पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का चुना गया.
ये भी पढ़ें...