Priyanath Rathnayake Broke 41 Years Old Record: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला मैंचेस्टर में खेला जा रहा है. 21 अगस्त से शुरू हुए इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले प्रियनाथ रथनायके (Priyanath Rathnayake) ने 41 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस रिकॉर्ड के साथ श्रीलंकाई बल्लेबाज़ ने पूर्व भारतीय दिग्गज बलविंदर संधू (Balwinder Sandhu) को पछाड़ दिया. 


प्रियनाथ रथनायके ने नौवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 135 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली, जिसके साथ 41 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ. 72 रनों की पारी के साथ प्रियनाथ रथनायके टेस्ट में 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. पहले यह रिकॉर्ड भारत के बलविंदर संधू के नाम पर दर्ज था. 


बलविंदर संधू ने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए टेस्ट में 71 रनों की पारी खेली थी. अब प्रियनाथ रथनायके ने 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. श्रीलंकाई बल्लेबाज़ को इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने पवेलियन की राह दिखाई थी. 


पहले दिन ही ऑलआउट हुई श्रीलंका  


बता दें कि 21 अगस्त से शुरू हुए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. श्रीलंकाई बल्लेबाज़ अपने इस फैसले को सही ठहरा नहीं सके. मेहमान टीम मुकाबले के पहले ही दिन ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने पहला दिन खत्म होने से पहले पहली पारी में बल्लेबाज़ी करना भी शुरू कर दी थी. 


श्रीलंका को इंग्लिश गेंदबाज़ों ने 236 रनों पर ढेर कर दिया. श्रीलंका के लिए कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 8 चौकों की मदद से 74 रन बनाए. इसके अलावा प्रियनाथ रथनायके ने शानदार 72 रन स्कोर किए. वहीं टीम के बाकी सभी बल्लेबाज़ फ्लॉप दिखाई दिए. इंग्लैंड के लिए इस दौरान क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा गस एटकिंसन को 2 सफलताएं मिलीं. बाकी 1 विकेट मार्क वुड ने लिया. 


 


ये भी पढ़ें...


Rohit Sharma: कोहली-बुमराह या हार्दिक नहीं, रोहित शर्मा ने इन 3 दिग्गजों को दिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने का क्रेडिट