ENG Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही लिमिटिड ओवर सीरीज में ऑलराउंडर सैम कुर्रन का शानदार प्रदर्शन जारी है. सैम कुर्रन के पांच विकेट की बदौलत इंग्लैंड दूसरे वनडे में श्रीलंका को मात देने में कामयाब रहा है. इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने में कामयाब हो गया है.


इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजों की एक नहीं चली. कुर्रन ने 48 रन देकर पांच विकेट लिये. उनके साथ नई गेंद संभालने वाले डेविड विली ने 64 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. श्रीलंका ने हालांकि धनंजय डिसिल्वा के 91 और दासुन शनाका के 47 रन की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 241 रन का स्कोर खड़ा किया.


इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पिछले मैच की तुलना में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया. इंग्लैंड ने 43 ओवर में दो विकेट पर 244 रन बनाकर 42 गेंद बाकी रहते हुए ही जीत दर्ज कर ली. इंग्लैंड के ओपनर्स जैसन रॉय औऱ जॉनी बेयरस्टो ने एक बार फिर से टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.


मोर्गन ने की फॉर्म में वापसी


पिछले मैच से बाहर रहने वाले रॉय ने शानदार वापसी की और 60 रन की पारी खेली. बेयरस्टो ने रॉय का अच्छा साथ दिया और दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिये 76 रन जोड़े. इसके बाद रूट ने नाबाद 68 और मोर्गन ने नाबाद 75 रन का पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.


कुर्रन ने अपने घरेलू मैदान पर नई गेंद की जिम्मेदारी बखूबी संभाली. उन्होंने अपनी पहली नौ गेंदों पर ही तीन विकेट लेकर श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 21 रन कर दिया था. धनंजय डिसिल्वा की पारी से श्रीलंका सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया.


डरहम में मंगलवार को नाबाद 79 रन बनाने वाले रूट ने अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखी. इस मैच में मोर्गन ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए.मोर्गन पिछले 10 महीने और 15 पारियों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 रन तक नहीं पहुंचे थे. उनकी 75 रन की पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल है. 


WI Vs SA: क्रिस गेल ने विकेट लेने के बाद मनाया ऐसा जश्न, दिग्गज भी हो गए मुरीद